जबलपुर: गालीगलौज करने से मना करने की बात पर बेख़ौफ बदमाशों ने चलाई गोलियां, गोलियों से गुंजा बाई का बगीचा

गालीगलौज करने से मना करने की बात पर बेख़ौफ बदमाशों ने चलाई गोलियां, गोलियों से गुंजा बाई का बगीचा
मध्य प्रदेश की जबलपुर में बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है जहां बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं जहां बेखौफ बदमाशों को गाली गलौज करने से मना करने पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर आरोपी मौके से फरार हो गए जिसकी शिकायत दुकान मालिक ने थाने में पहुंचकर दर्ज कराया जहां पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है
क्या है पूरा मामला
जबलपुर के थाना बेलबाग में दिनांक 20-4-25 की सुबह लगभग 11-15 बजे विकास गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी बाई का बगीचा गली नम्बर 1 ने लिखित शिकायत की है वह घर के सामने किराना दुकान चलाता है दिनांक 19-4-25 को शाम लगभग 7: 25 बजे मोहल्ले के रहने वाले सावन सोनकर , टुकटुक सोनकर उसकी किराना दुकान आये और सिगरेट लेकर वहीं पीने लगे कुछ देर बाद आने जाने वालों को जोर जोर से चिल्लाकर बोल रहे थे कि यहां के गुण्डे हैं कहते हुये अनाप शनाब बातेें करने लगे, उसने मना किया तो चले गये कुछ देर बाद रात लगभग 8:45 बजे सावन सोनकर एवं टुकटुक सोनकर दुकान में आये और गाली गलौज करने लगे टुकटुक सोनकर पिस्टल निकाल कर फायर करने लगा पिस्टल से फायर नहीं हेाने पर सावन सोनकर ने पिस्टल लेकर टीन शेड में फायर किया और बोले कि थाना में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देगें धमकी देकर गाली गलौज करते हुये भाग गये। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 125, 351(2), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है जहां पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
शहर में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर कहीं ना कहीं जनता में इन बदमाशों का खोप दिख रहा है जहां पुलिस की पेट्रोलिंग और गस्त से पर भी सवाल खड़े हो रहे, क्योंकि शाम होते ही पुलिस सड़कों पर वाहन चेकिंग करते नजर आती है और बदमाश बेखौफ होकर थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं और यहां पुलिस गरीबों का चालान काटने के लिए सड़कों पर खड़ी हो रही है,