जबलपुर: रसगुल्ला चोरी का अनोखा मामला, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

 जबलपुर: रसगुल्ला चोरी का अनोखा मामला, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
SET News:

रसगुल्ला चोरी का अनोखा मामला, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश


मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। एक ओर जहां पीड़ितों को अपने कीमती समान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने में थानों के कई चक्कर काटने पड़ते हैं वहीं दूसरी ओर सिहोरा पुलिस ने नायाब कारनामा करते हुए एक किलो रसगुल्ला और दो राजश्री चोरी के मामले में इतनी तत्परता दिखाई की फरियादी के पहुंचते ही तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली। अब लोगों में चर्चा हो रही हैं कि अगर इतनी ही तत्परता पुलिस अन्य मामलों में दिखाने लगे तो अपराधियों के हौसले पस्त हो जाएंगे।

सिहोरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10, मुखर्जी वार्ड निवासी महिला ने रसगुल्ला चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि 24 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 2:52 बजे आशुतोष ठाकुर और संचित शर्मा नामक दो युवक उसकी बेकरी दुकान पर आए। संचित दुकान के किनारे खड़ा हो गया जबकि आशुतोष काउंटर के पास आकर हल्दीराम कंपनी का एक किलो का रसगुल्ले का डिब्बा, जिसकी कीमत लगभग 125 रुपये थी, चोरी कर अपनी जेब में रख लिया।

इसके बाद आशुतोष ने दो 20-20 रुपये के राजश्री पान मसाले के पैकेट मांगे और पेमेंट फोन-पे से करने का नाटक किया। जब पीड़िता का बेटा आयुष विश्वकर्मा फोन पर पैसे चेक करने गया, तो पता चला कि पैसे नहीं आए। महिला ने घटना का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें आरोपियों का चोरी करते हुए साफ दिखना पाया गया। मामले की जानकारी उसने अपने बड़े बेटे और पति को दी और 26 अप्रैल को सिहोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

jabalpur reporter

Related post