जबलपुर: पुरानी रंजिश पर खूनी खेल, बेखौफ बदमाशों ने चाकू तलवार से किया युवकों पर हमला, एक की मौत दो घायल,

पुरानी रंजिश पर खूनी खेल, बेखौफ बदमाशों ने चाकू तलवार से किया युवकों पर हमला, एक की मौत दो घायल,
मध्य प्रदेश में जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते खूनी खेल का मामला सामने आया है जहा बेख़ौफ बदमाशों ने सर्रापीपर नई बस्ती में चाकू तलवार से खूनी खेल का तांडव मचाते हुए पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी इन चार बदमाशों ने तीन युवकों पर चाकू तलवार से हमला कर उन्हें लहू लोहान कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना में घायल हुए तीनों युवक खून से लटपट थाने पहुंचे जहां घायलों को इलाज के लिए रांझी अस्पताल भिजवाया गया जहां तीनों को गंभीर चोटने की वजह से जबलपुर के मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई, घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घरेलू की शिकायत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है,
घटना में घायल युवक ने भी पुलिस को जानकारी
थाना रांझी में 16 और 17 तारीख की रात में तलवारबाजी की घटना में खून से लटपट 3 घायल युवक रांझी थाने पहुंचे जिन्हें तत्काल रांझी अस्पताल भिजवाया गया जहॉ से तीनों को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया, मेडिकल कालेज मे गुरूचरण महोबिया उम्र 35 निवासी सर्रापीपर नई बस्ती रांझी ने बताया कि वह बेलदारी करता है। 16 और 17 की रात 3 बजे मोहल्ले मे गालीगौज की आवाज आने पर घर के बाहर आकर देखा की घर के बाहर हेमंत तिवारी, अभिषेक फ्रांसिस, मॉर्टिन अन्ना एव मनोज तिवारी हाथ मे तलवार, चाकू लिये खडे थे जो उसे देखकर गालीगलौज करते हुये जातिगत रूप से अपमानित कर तलवार और चाकू से हमला कर दिया जहा सिर में चोट पहुंचा दी, उसे बचाने के लिये सुमित चौधरी और शुभम चौधरी आये तो चारो ने सुमित व शुभम के साथ भी गालीगलौज करते हुये हाथ मुक्को से मारपीट की और हत्या करने की नीयत से सुमित के सिर मे चोट पहुंचा दी। जहां इस घटना में सुमित बेहोश होकर गिर गया, और चारो ने जान से मारने की धमकी देते मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए रांझी अस्पताल से तीनों घायलों को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, घटना में घायल हुए सुमित चौधरी को गंभीर चोट आने की वजह से उसकी इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई,
पुलिस से मिली जानकारी
रांझी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते चार बदमाशों नइस बात हेमंत तिवारी, अभिषेक फ्रांसिस, मॉर्टिन अन्ना और मनोज चाकू तलवार से हमला कर सुमित चौधरी को मौत की घाट उतार दिया फोन घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से बना दूंगा पुलिस में यहां पर घायलों की शिकायत पर चारों आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश जारी है।