जबलपुर: लूट की वारदात का फरार आरोपी क्रिश गिरफ्तार

 जबलपुर: लूट की वारदात का फरार आरोपी क्रिश गिरफ्तार
SET News:

जबलपुर के संजीवनी नगर क्षेत्र में सुबह की सैर दो महिलाओं से सोने की चैन लूटने वाले फरार शातिर लुटेरे को धनवंतरी नगर पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है. घटना को आरोपी क्रिश जाटव ने अपने साथी साहिल उर्फ भूलन बेन अंजाम दिया. दोनों ने चोरी की HF डीलक्स बाइक का उपयोग किया था. घटना दिनांक से फरार चल रहे क्रिश जाटव धनवंतरी नगर पुलिस चौकी में ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है यहां पुलिस ने आरोपी के पास से सोने की चैन भी बरामद की है,

पुलिस में भी पूरे मामले में जानकारी
19 अप्रैल को प्रोफेसर रूचि पटेल और दीक्षा चढ़ार ने अपने-अपने गले से चैन छीने जाने की रिपोर्ट संजीवनी नगर थाने में दर्ज कराई थी. दोनों ही मामलों में सफेद कपड़े पहने पीछे बैठे युवक ने चैन छीनी, जबकि बाइक चला रहे युवक ने नारंगी टी-शर्ट पहनी थी. दोनों घटनाएं सुबह वॉक के दौरान हुईं. जहां महिलाओं ने इसकी शिकायत धनवंतरी नगर पुलिस चौकी में कराई थी जहां पुलिस में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, वही फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी क्रिश जाटव को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है जहां पुलिस अब आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है

ऐसे हुआ लूट का खुलासा
चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन आरोपियों की सरगामी से तलाश कर रही थी जहां इन आरोपियों की पहचान 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इन आरोपियों पहचान की गई जहां पुलिस ने आरोपी क्रिश और साहिल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने चोरी और लूट की घटनाओं को स्वीकार किया.आरोपी के पास से सोने का मंगलसूत्र और चोरी की बाइक बरामद की गई है.

उल्लेखनीय भूमिका – लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुये आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक आरक्षक रजनीश यादव कि सराहनीय भूमिका रही.

jabalpur reporter

Related post