जबलपुर: भूमाफिया पत्रकार गंगा पाठक के राजदार गोस्वामी ने किया सरेंडर,आदिवासियों की जमीन हड़पने का मामला, फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज

भूमाफिया पत्रकार गंगा पाठक के राजदार गोस्वामी ने किया सरेंडर,आदिवासियों की जमीन हड़पने का मामला, फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज
SET NEWS, जबलपुर। आदिवासियों की जमीन हड़पने के मामले में 5 हजार रुपए के फरार आरोपी ने मंगलवार को गौरीघाट थाने में सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी को दो दिन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। जिससे पूछताछ में अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आएंगी। साथ ही अन्य फरार आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। मामले में अभी अन्य कई आरोपी हैं, जो फरार चल रहे है और उनपर एसपी और डीआईजी ने इनाम घोषित किया है।
बताया जा रहा है कि ऐंठाखेड़ा के रामपुर नकटिया में तीन आदिवासी परिवारों के जाति प्रमाण पत्र बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराए गए थे, आदिवासियों की जमीन बिना प्रशासनिक अनुमति के नहीं बेची जा सकती है। जिसके बाद उन सभी के ओबीसी के जाति प्रमाणपत्र बनवाकर उनकी साढ़े चार एकड़ जमीन अपने नाम रजिस्टर्ड करा ली। यह फर्जीवाड़े में कई लोग शामिल थे।
डिमांड पर मिली दो दिन की रिमांड-
गौरीघाट टीआई सुभाषचंद्र बघेल ने बताया कि आरोपी राजेन्द्र पुरी गोस्वामी का नाम भी फरार आरोपियों में था, जिसपर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। जिसने आदिवासियों की जमीन में फर्जीवाड़ा करने के मामले में अन्य आरोपियों के साथ षड़यंत्र रचा था। मंगलवार को राजेन्द्र पुरी गोस्वामी ने थाने में आकर सरेंडर किया है, जिसके बाद उसे दो दिन के लिए रिमांड में पूछताछ के लिए लिया है। पूछताछ में जो जानकारी मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।