जबलपुर: दिनदहाड़े बीच चौराहे पर शराब दुकान के कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला, शराब तस्करों ने हथियारों से लैस होकर दिया वारदात को अंजाम

दिनदहाड़े बीच चौराहे पर शराब दुकान के कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला,शराब तस्करों ने हथियारों से लैस होकर दिया वारदात को अंजाम
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर शराब ठेकेदारों के कर्मचारियों के साथ दिनदहाड़े लाठी डंडे तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है, 10 से 15 बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया है, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है जहां पुलिस ने घायलों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है,
लाठी डंडे और तलवारों से किया दिनदहाड़े हमला
तिलवारा थाना क्षेत्र के सगड़ा चौराहे पर उसे समय भगदड़ की स्थिति मच गई जब हथियारों से लैस बेखौफ शराब तस्कर बदमाशों ने शराब ठेका कंपनी के कर्मचारियों पर बीच चौराहे पर प्राण घातक हमला कर दिया इस हमले में तनवीर नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जिसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है
घायल युवक के साथी ने दी मामले में जानकारी
घायल युवक के साथी संदीप ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि धनवंतरी शराब दुकान से तनवीर,संदीप, निक्की,और उनके अन्य साथी शराब दुकान से पैसे का कैश लेकर रामपुर ऑफिस जा रहे थे इसी दौरान जब उनकी गाड़ी शास्त्री नगर सगड़ा चौराहे के पास पहुंची तो चाय पीने के लिए सभी लोग रुक गए जहां गाड़ी खड़ी करते ही शराब तस्करों ने उन पर हमला कर दिया जहां हथियारों से लैस हुए बदमाशों ने उनकी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए,
शराब तस्करों की शराब पकड़ने पर हुआ विवाद
घायल के साथी संदीप ने बताया कि संजीवनी नगर शराब दुकान के ठेकेदार धर्मेंद्र पटेल और मंजू चक्रवर्ती से उनका अवैध शराब पकड़ने की बात को लेकर तीन-चार दिनों से विवाद चल रहा है शराब ठेकेदार धर्मेंद्र पटेल ने इसके पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी इस घटना के कुछ ही देर पहले शराब तस्करों की तनवीर और उनके साथियों ने शराब पकड़ी थी जिसमें उनका छोटी बजरिया के पास विवाद हो गया था उसे विवाद के बाद जैसे ही तनवीर अपने साथियों के साथ अपने ऑफिस के लिए जा रहा था इसी दौरान मंजू चक्रवर्ती के साथियों ने उनकी गाड़ी में हमला कर दिया जिसमें गाड़ी में सवार तनवीर और उनके साथियों को चोटे आई है, जिसमें तनवीर की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस
तिलवारा थाने के एसआई अभिषेक कैथवास ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि तिलवारा थाना क्षेत्र के सगड़ा चौराहे के पास शराब ठेका कंपनी के कर्मचारियों के साथ दिनदहाड़े प्राण घातक हमला किया गया है जहां घायलों की शिकायत पर पुलिस ने मंजू चक्रवर्ती और उनके अन्य साथियों पर प्राण घातक हमला करने की धारों पर मामला दर्ज किया है और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है
गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले बरेला थाना क्षेत्र में भी नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में सामने आई थीं। लगातार दो दिनों में इस प्रकार की घटनाएं सामने आना पुलिस प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों और शराब दुकान के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। वे पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। तिलवारा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर 7974423030