जबलपुर: प्रेमिका पर सनकी प्रेमी ने बरगी डेम में किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान महिला की मौत

प्रेमिका पर सनकी प्रेमी ने बरगी डेम में किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान महिला की मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर के पर्यटन स्थल बरगी डेम पर बीते 2 दिन पहले एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां शादी से इनकार करने पर कोतवाली थाना क्षेत्र की निवासी महिला कविता गुप्ता पर उसके सनकी प्रेमी नमन विश्वकर्मा ने चाकुओं से ताबड़तोड़ सात वार कर गंभीर रूप से घायल कर कर दिया था जहां महिला की आज इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को महिला का सब सौंप दिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कविता गुप्ता शादीशुदा है और उसकी दो साल की एक बेटी भी है। वह रविवार को अपने प्रेमी नमन के साथ बरगी डेम घूमने गई थी। नमन, जो कि महिला के घर के सामने ही रहता है, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटना दिनांक से फरार है जहां पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है
ग्रामीणों ने सुनी बच्ची के रोने की आवाज महिला गंभीर रूप से घायल हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी, और सामने बैठी बच्ची रो रही थी, इस बीच कुछ ग्रामीणों ने जब रोने की आवाज सुनी तो पास आकर देखा तीन साल की बच्ची रो रही थी, पास ही महिला खून से लथपथ थी। ग्रामीणों ने तुरंत ही बरगी चौकी प्रभारी को फोन पर सूचना दी। 108 के साथ मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने महिला को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर किया, और फिर आरोपी की तालाश में जुट गई।
नमन विश्वकर्मा महिला के घर के पास ही रहता है। घायल महिला के पति प्राइवेट जाॅब करते हैं। करीब एक साल पहले दोनों की दोस्ती हुई थी, इसके बाद दोनों का अक्सर मिलना होने लगा। रविवार की दोपहर को नमन ने महिला को फोन करते हुए कहा कि चलो आज बरगी डैम घूमकर आते हैं। महिला तैयार हो गई, और फिर दो साल की बच्ची को लेकर नमन के साथ बाइक में सवार होकर चली गई। बांध के पास स्थित बरबटी गांव के बाहर दोनों साथ में बैठे हुए थे। नमन से जैसे ही महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने मना कर दिया, इतना सुनते ही युवक इस कदर आक्रोश में आ गया कि उसने धारदार हथियार निकाला और हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना में घायल हुई महिला को इलाज के लिए बरगी के शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत होने की वजह से उसे जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया जहां आज महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया