जबलपुर: शातिर बदमाश को धारदार हथियार के साथ किया गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने की कार्यवाही

 जबलपुर: शातिर बदमाश को धारदार हथियार के साथ किया गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने की कार्यवाही
SET News:

शातिर बदमाश को धारदार हथियार के साथ किया गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने की कार्यवाही

मध्य प्रदेश के जबलपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया इन बदमाशों से क्राइम ब्रांच और पुलिस ने धारदार हथियार बरामद किए हैं आरोपी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे थे जहां मुखबीर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने इन बदमाशों को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है जहां पुलिस ने इन आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर.पाण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध उदयभान सिंह बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना अधारताल एंव गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा 2 आरोपियों को 2 बटनदार चाकू, 1 बका नुमा चाकू एवं 2 तलवार सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि इंद्रप्रस्थ कालोनी कंचनपुर में एक व्यक्ति अपने घर के पास झाड़ियों में कुछ हथियार छुपाये है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा इंद्रप्रस्थ कालोनी में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहॉ घर के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम बाबू उर्फ अजय विश्वकर्मा पिता शिवनाथ विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी इंद्रप्रस्थ कालोनी कंचनपुर अधारताल बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये पूछताछ करने पर संदेही बाबू उर्फ अजय विश्वकर्मा की निशादेही पर घर के पास दीवाल के किनारे सफेद रंग की बोरी की तलाशी लेने पर 1 बटनदार चाकू, 1 चाकू, तथा 2 तलवार रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी बाबू उर्फ अजय विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि पकड़े गये आरोपी बाबू उर्फ अजय विश्वकर्मा के विरूद्ध थाना अधारताल में हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, आयुध अधिनियम सहित पूर्व से कुल 4 अपराध पंजीबद्ध हैं।

थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि महर्षि स्कूल के बाजू में एक युवक सफेद शर्ट एंव काले रंग की पेंट पहने हुये कोई वारदात करने की फिराक में खड़ा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम प्रिंस यादव उम्र 19 वर्ष निवासी बादल किराना स्टोर के सामने रामपुर छापर गोरखपुर बताया जो तलाशी लेने पर पहने हुये पेंट की दाहिने जेब में एक बटनदार चाईना चाकू रखे मिला जिसे जप्त करते हुये अरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि पकडा गये आरोपी पिं्रस यादव के विरूद्ध थाना गोरखपुर में हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, आयुध अधिनियम सहित कुल 4 अपराध पंजीबद्ध हैं।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़ने में अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, मन्नू सिंह, आरक्षक त्रिलोक पारधी, राजेश मात्रे, राजेश मिश्रा, विनय सिंह तथा थाना अधारताल के प्रधान आरक्षक सुधीर ठाकुर तथा आरक्षक मनीष तिवारी एवं थाना गोरखपुर के प्रधान आरक्षक तस्वीर सिंह मरकाम, नीरज सेन, आरक्षक सुजीत मिश्रा, आशीष गौर की सराहनीय भूमिका रही।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post