जबलपुर में पुरानी रंजिश पर चाकू से किया प्राणघातक हमला,आरोपियो की तलाश जुटी पुलिस

पुरानी रंजिश पर चाकू से किया प्राणघातक हमला, आरोपियो की तलाश जुटी पुलिस
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में छोटी-छोटी सी बातों को लेकर हो रही चाकू बाजी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ते ही जा रही है जहां चाकू बाजी की घटनाएं रोकने का नाम नहीं ले रही है जबलपुर शहर में चाकू बाजी की घटनाओं से अब आम नागरिक मैं दहशत का माहौल बना हुआ है जहां ताजा मामला फिर सामने आया है जहां गालियां देने से मना करने पर एक युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया यह घटना में घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है
क्या है पूरा मामला
जबलपुर के थाना माढ़ोताल में अभिषेक चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर गली नम्बर 3 माढ़ोताल ने रिपोर्ट कराई कि दीदी होटल पावर हाउस के बाजू में चलाता है रात लगभग 10 बजे मोहित विश्वकर्मा ने फोन कर बताया कि उसकी फलूूदा की दुकान के पास कुछ लड़के घूम रहे हैं शक है कि कोई विवाद करेंगे, तो उसने मोहिल विश्वकर्मा से कहा कि अपनी फलूदा की गाड़ी उसकी होटल के पास मे लगा लो तो मोहित अपनी फलूदा की गाड़ी लेकर हमारे खाने की होटल के सामने लगा लिया फिर रात लगभग 10-30 बजे अमन पासी, प्रियांश सोनी एवं उनके अन्य साथी उसकी होटल के सामने आकर मोहित विश्वकर्मा को गाली गलौज करने लगा, गालियां देने से मना करने कर अमन पासी एंव प्रियांश सोनी बियर की बाटल तथा उनका साथी चाकू लिये थे जिन्होंने पुरानी रंजिश के चलते मोहित पर जान से मारने की नियत से हमलाकर मोहित के चेहरे, गले , सिर, कान के पीछे चोट पहुंचा दी यह घटना में घायल युवक को बचाने के लिए उसके छोटे भाई अरूण चौधरी, मां अंजली चौधरी बीच बचाव करने लगे तो अमन पासी, प्रियांश सोनी और उनका एक अन्य साथी हम लोगों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकले, मारपीट से उसके सिर, पीठ, भाई अरूण को सिर पीठ एवं मां के दोनों हाथ में चोटें आ गईं हैं जहां पुलिस ने घायल की शिकायत पर धारा 296, 115(2), 109, 351(3), 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज किया है
पुलिस से मिली जानकारी
पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है की पुरानी रंजिश के चलते तीन से चार बदमाशों ने मोहित विश्वकर्मा महिला सहित चार लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें पुलिस ने प्राण घातक हमला करने का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है वहीं पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है