जबलपुर: पति की बीमारी से परेशान, कुएं में कूदी पत्नी

 जबलपुर: पति की बीमारी से परेशान, कुएं में कूदी पत्नी
SET News:
SET NEWS, जबलपुर। कोतवाली थाना अतंर्गत मिलौनीगंज में अपनी पति के कैंसर की बीमारी से परेशान एक महिला ने अपने घर के सामने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| पुलिस ने बताया कि मिलौनीगंज निवासी 57 वर्षीय श्रीमति अर्चना अपने पति ज्योति प्रकाश द्विवेदी की कैंसर की बीमारी से परेशान रहती थी| इसी मानसिक तनाव के कारण अर्चना ने गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे अपने घर के सामने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है|

jabalpur reporter

Related post