जबलपुर: आंख में मिर्ची झोंककर चाकू मारकर मोबाइल लूट,माढ़ोताल, गोहलपुर में अलग-अलग वारदात से सनसनी

 जबलपुर: आंख में मिर्ची झोंककर चाकू मारकर मोबाइल लूट,माढ़ोताल, गोहलपुर में अलग-अलग वारदात से सनसनी
SET News:
SET NEWS, जबलपुर। शहर में लुटेरे सर उठाने लगे हैं| लगातार लूट की वारदातें सामने आ रही हैं माढ़ोताल सूरतलाई पेट्रोलपंप के पास एक ड्रायवर की आंख में मिर्ची झोंककर  मोबाइल लूट लिया गया, तो वहीं गोहलपुर थाना क्षेत्र में घर के बाहर टहल रहे युवक का बाईक सवार तीन बदमाश मोबाइल  लूटकर भाग गए, पुलिस लूट का मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है,माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी रोड ग्राम नगना निवासी 34 वर्षीय ड्रायवर धनीराम बर्मन गत दिवस छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 20 एलए 3289 लेकर आगा चौक ट्रांसपोर्ट में माल छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था, सूरतलाई पेट्रोल पम्प के आगे जैसे ही गुटखा खाने रूका तभी पीछे से एक बाइक में दो अज्ञात लड़के आकर उससे माचिस मांगने लगे, उसने कहा कि माचिस नहीं है तो उनमें से एक लड़के ने चेहरे पर मिर्ची फेंका और दूसरे लड़के ने उसके हाथ से रियलमी कम्पनी का मोबाइल छीन लिया, ड्रायवर धनीराम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो एक लड़के ने चाकू से उसकी पीठ तथा जांघ पर हमला कर घायल कर दिया और दोनों कटंगी वायपास तरफ भाग गये। पुलिस ने अज्ञात दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह गोहलपुर बस्ती नंबर 1 निवासी मोह. अफजल गत रात खाना खाने के बाद मोबाइल पर बात करते हुए घर के बाहर टहल रहा था,टहलते हुए मेन रोड के पास गोहलपुर तिराहा तरफ से एक बाईक में अज्ञात तीन लड़के आए और उसके हाथ से उसका वन प्लस कंपनी का मोबाइल लूट कर अमखेरा तरफ भाग गए, जिसकी कीमत 37 हजार 999 रुपए बताया गया है, उसने चिल्लाया तो उसके साथी फरहान, शकील ने उन लड़कों का मोटर सायकल से पीछा किया लेकिन आरोपी  तेजी से भाग गये। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

jabalpur reporter

Related post