जबलपुर: यूपी के भाजपा नेता के साथ सिहोरा हाईवे पर लूट,हथियारबंद बदमाशों ने हीरे का लॉकेट, सोने की चैन लूटी

SET NEWS, जबलपुर। सिहोरा खितौला हाईवे पर लगातार लूट की वारदातें हो रही है| पहले कटनी निवासी परिवार को लूटा गया जो नागपुर इलाज कराने जा रहा था| उसके बाद एक होटल कर्मचारी की बाइक लूटी गई और अब यूपी के चंदौली निवासी भाजपा नेता को हथियारबंद लुटेरों ने लूट लिया| लुटेरे हीरा का लॉकेट लगी सोने की चैन लूट कर ले गए| यूपी के भाजपा नेता सुजीत सिंह मैहर से दर्शन करने के बाद उज्जैन जा रहे थे| उसी दौरान सिहोरा रोड पर जब वे कुछ देर के लिए कार से उतरे तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया| श्री सिंह जिस वाहन में सवार थे उसमें हूटर लगे हुए थे| ड्रायवर ने हूटर बजा दिया, तभी लुटेरे वहां से भाग गए|
घटना के संबंध में पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी भाजपा नेता सुजीत सिंह अपनी पत्नी, बेटे, मित्र व ड्राइवर के साथ कार से 18 जून की सुबह 4 बजे घर से निकले थे. दोपहर में उन्होंने मैहर पहुंचकर शारदा माता के दर्शन किए. इसके बाद वे रात 9 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुए. रात करीब 11 बजे उन्होंने खितौला हाईवे पर रेस्ट के लिए अपनी कार रोकी और कार से उतरकर वहां खड़े ही हुए थे कि वहां पर चार से पांच हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और सुजीत सिंह पर हमला कर दिया. सुजीत सिंह संभल पाते इससे पहले बदमाशों ने हीरा का लॉकेट लगी सोने की चैन लूट ली, हमला होते देख कार चालक ने हूटर बजा दिया, जिससे लुटेरे भाग निकले. सुजीत सिंह गोसलपुर थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी, उन्हे यह कहकर लौटा दिया गया कि मामला खितौला थाना का है, इसके बाद वे खितौला थाना पहुंचे, इसके बाद खितौला पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज की|
भाजपा नेता सुजीत सिंह का कहना था कि घटना के कई घंटे बाद भी पुलिस ने सिर्फ मामला दर्ज कर खानापूर्ति की. यदि तत्काल एक्शन लिया जाता तो आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में होते. उन्होने जबलपुर पुलिस पर समय पर कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होने कहा कि यदि यही घटना यूपी में होती तो आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में होते, हमें खितौला थाना में घंटो तक बिठाए रखा, इसके बाद भी थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर मौका मुआयना करने से मना कर दिया|
जबकि लुटेरों की मारपीट से कुछ लोगों को चोटें भी आई है जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है. इधर खितौला पुलिस का कहना है कि लूट का मामला दर्ज कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की तलाशी की जा रही हैं|