जबलपुर: वाहनो में तोडफोड कर बुलट में लगाई आग,रांक्षी थाना क्षेत्र में बेख़ौफ बदमाशों का तांडव

 जबलपुर: वाहनो में तोडफोड कर बुलट में लगाई आग,रांक्षी थाना क्षेत्र में बेख़ौफ बदमाशों का तांडव
SET News:
जबलपुर। अपराधों और अपराधियों पर लगाम कसने पुलिस भले ही लाख दावे करें लेकिन बदमाश पुलिस की मुस्तैदी और सक्रियता को लगातार चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया जहां बदमाशों ने खौफ का तांडव मचा दिया। इलाके में अपना रौब और रुतबा जमाने के इरादे से बदमाशों ने इलाके की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
थाना रांझी में मोेइनुद्दीन उर्फ मोनू उम्र 27 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर निगम में अतिक्रमण वाली डम्फर चलाता है आज रात लगभग 2 बजे उसके घर के पीछे मोहल्ले के प्रवीण रजक एवं प्रवीण के साथी देवू अन्ना, अरूण पटैल तथा एक अन्य बैठकर शराब पी रहे थे जो उससे शराब पीने के लिये 3 हजार रूपये मांगने लगे, उसने पैसे देने से मना किया तो सभी उसके साथ गाली गलौज करने लगे, गालियां देने से मना करने पर सभी उसे मारने के दौड़े वह भाग कर घर के अंदर घुस गया तो सभी ने उसके घर के पास खड़ी टाटा इंडिगो कार एमपी 20 सीई 8315 में लोहे की राड एवं लाठी से तोड़कर कर लगभग 20 हजार रूपये का नुकसान किये तथा उक्त  चारों ने फिरोज खान की बुलेट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन यू 8152 में आग लगा दिये जिससे बुलट मोटर सायकल काफी जल गई लगभग 80-90 हजार रूपये का नुकसान हुआ इसके बाद सभी ने मोहल्ले के हनीफ खान के घर जाकर घर के सामने रख़ी पेशन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन बी 7839 में लोहे की राड एवं लाठी से तोड़फोड़ कर लगभग 10 हजार रूपये का नुकसान किये तथा सभी बोले कि थाना में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देगें। रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 326(एफ), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सुनील सेन SET न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post