जबलपुर में 14 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण, पैसे नहीं देने पर बम से उड़ा देने की मिली धमकी, नाबालिग बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डुमना चौकी क्षेत्र से एक के 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण का मामला सामने आया है जहां अज्ञात आरोपियों ने नाबालिग को छोड़ने के लिए लाखों रुपए की मांग की है जहां इस बात से परेशान होकर परिजनों ने खमरिया थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया जहां पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए बच्ची की तलाश में जुट गई है
खमरिया थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 14 वर्षीय एक बच्ची की शिकायत उसकी मां ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह अपनी मां को छोड़ने के लिए गई हुई थी जब उसकी बच्ची घर पर थी इसी दौरान अचानक घर से बच्ची गायब हो गई वहीं पुलिस ने बताया कि एक लेटर मिला हुआ है उसे लेटर में लिखा है कि बच्ची को सही सलामत चाहते हो तो मांगे गए पैसे समय पर दे दिए जाएं नहीं तो उनकी बच्ची को बम से उड़ा दिया जाएगा पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए बच्ची की तलाश में जुट गई है