जबलपुर: युवक को निर्वस्त्र कर पीटा आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लड़के एक लड़के को अर्धनग्न अवस्था में बुरी तरह से पीट रहे हैं साथ ही इस वीडियो में कैप्शन किसी सूर्य मलिक का नाम डाला हुआ है इसे साफ साबित हो रहा है कि क्षेत्र में युवाओं की गैंग और माफिया बनने की सनक हावी होती जा रही है उपरोक्त वीडियो के वायरल होने के बाद ही एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने न केवल वीडियो को संज्ञान में लिया बल्कि संबंधित थाना प्रभारी को इस वीडियो के विषय में जल्द से जल्द पता लगाने और आरोपी तक पहुंचाने की बात कही है इस दौरान एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द वीडियो की जांच कर हम आरोपी तक पहुंच जाएंगे उन्होंने भी इस बात को स्वीकार की जिस तरह से पिटाई करते हुए वीडियो वायरल किया गया है यह आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का ही काम है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा