जबलपुर: आराध्या ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल,रंगभूमि बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी ने अंडर-15 मिक्स डबल्स में किया शानदार प्रदर्शन

 जबलपुर: आराध्या ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल,रंगभूमि बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी ने अंडर-15 मिक्स डबल्स में किया शानदार प्रदर्शन
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य मिनी एवं सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में जबलपुर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी आराध्या गुप्ता ने मिक्स डबल्स अंडर-15 वर्ग में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर शहर और अपनी अकादमी का नाम गौरवान्वित किया। यह टूर्नामेंट 6 जुलाई से 12 जुलाई तक खेला गया। आराध्या रंगभूमि बैडमिंटन अकादमी, जबलपुर की खिलाड़ी हैं, जो एली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कंपनी द्वारा संचालित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आराध्या की यह वर्ष 2025 में दूसरी राज्य स्तरीय पदक जीत है, जो उनकी निरंतर मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है।

आधुनिक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन-
रंगभूमि अकादमी के प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहे आधुनिक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन से खिलाड़ी लगातार सफलता की ओर अग्रसर हैं। आराध्या की सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि अकादमी की गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रणाली की भी प्रमाणिकता है।

शुभकामनाओं का लगा तांता-
आराध्या को इस उपलब्धि पर कोच, खेल प्रेमियों, साथियों एवं एली स्पोर्ट्स संस्था द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी गईं। यह उपलब्धि जबलपुर के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

 

jabalpur reporter

Related post