जबलपुर : शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने चाकू मारकर किया घायल बेटी को कोचिंग से लाते समय हुआ हमला, आरोपी फरार

SET NEWS, जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत बुधवार शाम एक पिता पर अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित राजेश लोधी अपनी 10 वर्षीय बेटी को कोचिंग से लेकर घर लौट रहा था, तभी एक युवक ने बाइक से पानी के छींटे मार दिए। विरोध करने पर युवक विरासत होटल के पास मिला और शराब के लिए पैसे मांगने लगा। मना करने पर उसने चाकू से पीड़ित की जांघ में वार किया और धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुनील सेन SET न्यूज जबलपुर,7974423030