जबलपुर: झुरझुरू नदी के रपटे में शराब पार्टी युवक को पड़ी महंगी, नशे में नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू जारी

जबलपुर के रांझी थानांतर्गत झुरझुरु नदी में बने रपटे में एक युवक को अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करना महंगा पड़ गया।जहा बताया जा रहा है की किसन होटल नीवासी धर्मेंद्र कोल अपने दो दोस्त नरेंद्र और गोलु के साथ शराब पार्टी मनाने झुरझुरू नदी पहुँचे।वही नदी में बने रपटे में बैठकर तीनो ने जमकर शराब पी इस दौरान धर्मेंद्र कोल का गोलु और नरेंद्र से कुछ बात हुई ।
उसके बाद शराब के नशे में धर्मेंद्र ने नदी में छलांग लगा दी।वही बारिश के चलते नदी उफान पर थी।जिससे धर्मेंद्र कोल तेज बहाव में बह गया।वही उसके दोनो दोस्तो ने इसकी जानकारी त्तकाल परिजनों को दी वही परिजनों के द्वारा रांझी थाने को सूचना दी गई।जहा मौके पर पुलिस रेस्क्यू टीम को लेकर पहुचीं।वही रेस्क्यू टीम के द्वारा नदी बहे धरेंद्र कोल की तलाश की जा रही है।बरहाल युवक का अभी तक कोई सुराग नही लग सका है।जहा तेज बहाव के चलते रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।