जबलपुर में रक्षा बंधन पर ट्रैफिक प्लान: बाजारों में वन-वे व्यवस्था, कई क्षेत्रों में चौपहिया और ऑटो प्रतिबंधित,सदर, बड़ा फुहारा, गोरखपुर सहित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग हेतु विशेष इंतजाम

जबलपुर। रक्षा बंधन पर्व को देखते हुए जबलपुर शहर में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय के निर्देश पर यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। एएसपी यातायात पल्लवी शुक्ला ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों सदर, बड़ा फुहारा, गोरखपुर क्षेत्र में अस्थायी रूप से मार्ग परिवर्तन कर दिए गए हैं, जो आगामी आदेश तक लागू रहेंगे।
सदर बाजार वन वे व्यवस्था लागू-
सदर बाजार क्षेत्र में पेंटी नाका से जयसवाल पेट्रोल पंप तक का मार्ग वन वे घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में केवल पेंटी नाका से प्रवेश की अनुमति रहेगी। जायसवाल पेट्रोल पंप से चौपहिया वाहन, ऑटो व ई-रिक्शा का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पार्किंग की व्यवस्था सदर मार्केट के सामने की गई है।
बड़ा फुहारा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित-
सुपर मार्केट से नरघइया, गोल बाजार, घमंडी चौक, बड़ा फुहारा और पांडे चौक तक सभी चौपहिया वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पांडे चौक से भी प्रवेश पर रोक रहेगी। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था श्रीनाथ की तलैया में की गई है।
गोरखपुर बाजार पूरी तरह वाहन मुक्त-
छोटी लाइन फाटक और कटंगा तिराहा से भी किसी चौपहिया वाहन, ऑटो या ई-रिक्शा को प्रवेश नहीं मिलेगा। पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था छोटी लाइन क्षेत्र में की गई हैं।