जबलपुर: साइबर इन्वेस्टीगेशन एंड इंटेलिजेंस समिट में जेईसी की भागीदारी, पुलिस कप्तान ने किया पोस्टर लॉन्च, सफल प्रदर्शन के लिए दी शुभकामनाएं

जबलपुर। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 16-17 सितंबर को भोपाल में आयोजित होने जा रही ‘‘साइबर इन्वेस्टीगेशन एंड इंटेलिजेंस समिट’’ में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय हैकेथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को विभिन्न प्रॉब्लम स्टेटमेंट दिए जाएंगे, जिनके समाधान उन्हें मौके पर तैयार कर प्रस्तुत करने होंगे। प्रदेश में यह हैकेथॉन तीन संस्थाओं जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (जेईसी) भोपाल और इंदौर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग लेगी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने जेईसी की भागीदारी के लिए प्रतियोगिता का पोस्टर लॉन्च किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. राजीव चाण्डक, एचओडी एवं इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आज्ञा मिश्रा और हैकेथॉन में भाग लेने वाले छात्र उपस्थित रहे। कप्तान उपाध्याय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को साइबर सुरक्षा और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नयी सोच और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती हैं। उन्होंने जेईसी टीम के सफल प्रदर्शन की उम्मीद जताई।