जबलपुर: आरोपी पकड़ने गई पुलिस टीम पर मौत की गाज बोलेरो की टक्कर से प्रधान आरक्षक अभिषेक सिडे की मौत,

जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधमुख बाईपास पर बुधवार रात अपराधी की तलाश में निकली पुलिस टीम पर हादसा भारी पड़ गया। अपहरण का आरोपी को पकड़ने जा रहे पुलिसकर्मियों को सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक टक्कर में यादव कॉलोनी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक अभिषेक सिडे की इलाज के दौरान पर ही मौत हो गई,
मेडिकल अस्पताल पहुंचे आलाअधिकारी-
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय, एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह और सीएसपी कोतवाली रितेश शिव मेडिकल अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों की हालत की जानकारी ली और इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए। अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरा पुलिस महकमा सदमे और शोक में डूब गया है।
कर्तव्य पथ पर शहादत-
प्रधान आरक्षक अभिषेक सिडे अपराधियों की धरपकड़ में हमेशा सक्रिय रहते थे। बुधवार की रात भी वह आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का हिस्सा बने, लेकिन बोलेरो की टक्कर ने उनकी जान ले ली। हादसे में घायल हुए एएसआई दानी सिंह और आरक्षक आशुतोष भारती का अस्पताल में इलाज जारी है।