जबलपुर : घर में सो रहे युवक को पहले उठाया और फिर चाकू से दनादन वार कर बदमाशों ने मारी गोली,लॉर्डगंज थाना इलाके के उजार पुरवा सर्वोदय नगर में हुई वारदात से मची सनसनी

 जबलपुर : घर में सो रहे युवक को पहले उठाया और फिर चाकू से दनादन वार कर बदमाशों ने मारी गोली,लॉर्डगंज थाना इलाके के उजार पुरवा सर्वोदय नगर में हुई वारदात से मची सनसनी
SET News:
जबलपुर में बेख़ौफ बदमाशों ने घर में सो रहे एक युवक को पहले तो बदमाशों ने उठाया और उसके बाद उसकी आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर उसे चाकू से गोद डाला, इतना ही नहीं बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को गोली भी मार दी और उसके बाद मौके से फरार हो गए।यह सनसनीखेज वारदात जबलपुर के लॉर्डगंज थाना इलाके के उजार पुरवा से लगे सर्वोदय नगर में हुई। हमला करने वाले तत्व इतने बेखौफ थे कि उन्होंने घर में घुसकर युवक के साथ इतनी बेरहमी की कि युवक को संभलने का मौका ही नहीं मिला। चाकू के वार और फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।पुलिस के मुताबिक सर्वोदय नगर इलाके में रहने वाला हर्षा उर्फ हर्षवर्धन अपने घर में सो रहा था कि तभी तीन बदमाश आए और आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर दनादन चाकू से वार कर दिया इसके बाद भागते वक्त उन्होंने फायरिंग भी कर दी, इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश को बड़ी वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि घायल युवक का पिछले दिनों कुछ आवारा तत्वों से विवाद हुआ था, संभवतः इसी विवाद के चलते बदला लेने की नीयत से युवकों ने घर में घुसकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है।

jabalpur reporter

Related post