जबलपुर: आधी रात फेडरल बैंक से धुआं उठते ही बजा सायरन, पुलिस की तत्परता से खुला राज,खितौला डकैती के बाद अलर्ट मोड पर जबलपुर पुलिस, कप्तान के निर्देश साबित हुए कारगर

 जबलपुर: आधी रात फेडरल बैंक से धुआं उठते ही बजा सायरन, पुलिस की तत्परता से खुला राज,खितौला डकैती के बाद अलर्ट मोड पर जबलपुर पुलिस, कप्तान के निर्देश साबित हुए कारगर
SET News:

जबलपुर। शुक्रवार देर रात मदन महल थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी क्षेत्र स्थित फेडरल बैंक से अचानक धुआं उठने लगा और सायरन गूंज उठा। रात करीब 11 बजे घटी इस घटना ने राहगीरों और स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। इसी दौरान पास ही रहने वाले डॉक्टर अश्विनी त्रिवेदी अपने बेटे संग टहल रहे थे। बैंक से उठते धुएं पर उनकी नजर पड़ते ही उन्होंने फौरन चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी यादव हमराह स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और बैंक अधिकारियों को बुलवाया।

अगरबत्ती ने बढ़ाई हलचल-
बैंक प्रबंधक उत्तम सिंह की मौजूदगी में जब ताला खोला गया तो भीतर धुआं फैला नजर आया। जांच में सामने आया कि गणेश पूजन के दौरान जलाई गई अगरबत्ती से उठे धुएं ने सायरन को सक्रिय कर दिया था।

पुलिस की फुर्ती बनी मिसाल-
हाल ही में खितौला बैंक डकैती के बाद पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने जिले की सभी बैंकों की सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए थे। उसी सतर्कता का नतीजा रहा कि धुआं उठने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी भी संभावित खतरे को टाल दिया।

jabalpur reporter

Related post