MP # कलमवीर संघर्ष संगठन की मांगों पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले ”पत्रकारगणों के सुख-दुख में साथ है मप्र सरकार”

संचार प्रतिनिधियों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 27 सितम्बर की गई…
सेटन्यूज़, डेस्क। कलमवीर संघर्ष संगठन की मांगों पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि समाज को दिशा देने वाले पत्रकारगणों के सुख-दुख में राज्य सरकार हमेशा उनके साथ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित संचार प्रतिनिधियों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भी पत्रकारों से गत वित्त वर्ष 2024-25 की तरह ही प्रीमियम लिया जायेगा। पिछले वर्ष से बढ़े हुए प्रीमियम की शेष राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित में इस समूह बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी बढ़ाकर 27 सितंबर कर दी गई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर थी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया के लिए जारी संदेश में कहा कि अब हर वर्ष पत्रकारों से उनके द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में जो बीमा प्रीमियम दिया गया था, प्रीमियम की वही राशि ली जाएगी। पत्रकारों से गत वित्त वर्ष की भांति प्रीमियम लेने पर राज्य सरकार पर अनुमानित 4.50 करोड़ रूपये का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आश्वासन के बाद कलमवीर संघर्ष संगठन ने हर्ष जताया है। राष्ट्रीय संरक्षक गिरीष पाण्डे, राष्ट्रीय अध्यक्ष मयंक तिवारी, प्रदेश संरक्षक सुनील साहु, प्रदेश अध्यक्ष शुभम् शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव विवेक यादव, योगेश सोनी, संजय साहु, सत्यजीत यादव, विनोद मिश्रा, हरप्रीत कौर रीन, सुधीर खरे, प्रदीप पाण्डे, अजय सिसौधिय, जावेद खान, लाल साहब कौरव, प्रकाश सोलाखे, अजय मिश्रा, सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा, सुरेन्द्र सोनी, श्रीमति सुरभि तिवारी, अजय शर्मा, दिनेश दाहिया, ललित साहू, किशोर गौतम, दिनेश यादव, अविनाश दुबे, राजेश शर्मा, सिद्धार्थ तिवारी, हर्षित चौरसिया, जिला अध्यक्ष सृजन शुक्ला, रघुनंदन शुक्ला, अजहर खान, सुनील सेन, दिलिप तिवारी राहुल पाण्डे, फतेह सिंह गुल्लु, ओमप्रकाश पाल, अनुप राबिन सहित सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद प्रेषित किया है।