जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में चूहों का आतंक, चूहों ने कुतर दिए मरीजों और अटेंडर के पैर,

 जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में चूहों का आतंक, चूहों ने कुतर दिए मरीजों और अटेंडर के पैर,
SET News:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चूहों के आतंक ने मरीजों और अटेंडरों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में भर्ती दो मरीजों और एक अटेंडर के पैरों को रात के समय चूहों ने कुतर डाला। सुबह जब परिजनों ने मरीजों के पैरों में घाव और खून के निशान देखे तो तुरंत प्रबंधन को सूचना दी। इस घटना से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और पीड़ितों को प्राथमिक उपचार दिया गया। जानकारी के मुताबिक, सिहोरा निवासी 25 वर्षीय रजनी बेन, श्रीधाम गोटेगांव के 50 वर्षीय सरोज मेहरा और उनके बेटे जगदीश मेहरा इस लापरवाही के शिकार बने। मरीजों के स्वजनों ने बताया कि विभाग में चूहों का इतना आतंक है कि वे रात के समय मरीजों को काट रहे हैं। जगदीश मेहरा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया, “मैंने अपनी मां सरोज मेहरा को सोमवार को इलाज के लिए भर्ती कराया था। दो दिन बाद ही चूहों ने उनकी एड़ी काट ली। अगले दिन, चूहों ने मेरे पैरों को भी नहीं छोड़ा और एड़ी पर हमला कर दिया।
यह घटना केवल एक आकस्मिक दुर्घटना नहीं, बल्कि अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है। मरीजों के स्वजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभाग प्रमुख और अन्य अधिकारियों को चूहों की समस्या से अवगत कराया था, लेकिन उनकी शिकायतों को लगातार अनदेखा किया गया। हम इलाज के लिए अस्पताल आए थे, लेकिन यहां हमारी जान खतरे में पड़ गई है। जब हमने अधिकारियों से शिकायत की तो वे सिर्फ आश्वासन देते रहे। क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है,
https://youtu.be/9Gtukq0-sWs?si=WonIt5B9gRxxyo4B

jabalpur reporter

Related post