जबलपुर:फरार शातिर बदमाश पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार, बदमाश का निकला पुलिस में जुलूस

 जबलपुर:फरार शातिर बदमाश पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार, बदमाश का निकला पुलिस में जुलूस
SET News:
जबलपुर के गोहलपुर थाना पुलिस ने लूट के मामले में हर चल रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद किया है शातिर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था जहां मुखबीर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है,
कप्तान का आदेश,
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना गोहलपुर की टीम ने आरोपी को पिस्टल और कारतूस सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,
थाना प्रभारी ने दी मामले में जानकारी,   
थाना प्रभारी गोहलपुर रीतेश पाण्डे ने बताया कि  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि युवक हाफ टीशर्ट एवं काले रंग का लोवर पहने कोई अपराध करने के इरादे से अपने पास पिस्टल रखे पंचशील स्कूल के पास रद्दी चौकी मे घूम रहा है । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई पंचशील स्कूल के पास मुखबिर के बताये हुलिये का युवा घूमते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम जुबेर खान उम्र 24 वर्ष निवासी अजीजगंज पसियाना गोहलपुर बताया, जो तलाशी लेने पर कमर में देशी पिस्टल खोसे मिला पिस्टल को चैक करने पर मैगजीन में 1 कारतूस लोड होना पाया गया।
देशी पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त देशी पिस्टल एवं कारतूस मोहल्ले में रहने वाले समीर खान जिसका एनकाउण्टर नरसिंहपुर पुलिस द्वारा किया गया है से लगभग 5-6 वर्ष पहले व्यवहारिक में रखने के लिये देना बताया, आरोपी जुबेर खान के कब्जे से देशी पिस्टल के साथ कारतूस के जप्त करते हुये आरोपी जुबेर खान के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी जुबेर खान अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध थाना गोहलपुर में अवैध वसूली, मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट के 7 अपराध पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक किशोर बागड़ी, प्रधान आरक्षक अरूण, देवेन्द्र, आरक्षक आलोक यादव, गोपाल, अभिरंजन, समरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post