जबलपुर में पत्नी के ग़म में टूट गया जाँबाज़ अफ़सर, डिप्रेशन और बीमारी ने ली जान,संजीवनी नगर थाने के सब-इंस्पेक्टर प्रभात मुड़िया का हार्ट अटैक से निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर

जबलपुर। पुलिस विभाग ने एक जांबाज़, संवेदनशील और कर्मठ अफसर खो दिया। संजीवनी नगर थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर प्रभात मुड़िया (31 वर्ष) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जाता है कि दो साल पहले पत्नी की असमय मौत के बाद वे गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। हाल ही में उन्हें पीलिया की शिकायत भी हुई थी और विगत एक सप्ताह से वह थाने नहीं आ रहे थे।
घर पर उठा दर्द,अस्पताल में मौत-
शनिवार सुबह जब वे गोटेगांव स्थित अपने घर में थे तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। परिवारजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
विभाग में छाई शोक की लहर-
प्रभात मुड़िया के निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में गहरा सन्नाटा छा गया। साथी कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं। सभी ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार अफसर बताया जो हमेशा दूसरों की मदद को तैयार रहते थे।
अनदेखी करना पड़ी भारी-
उनकी असमय मौत ने यह भी सवाल खड़ा किया है कि तनाव और मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है।
जबलपुर से सुनील सेन की एक खास रिपोर्ट