ड्यूटी पर जाते-जाते हादसे का शिकार हुए प्रधान आरक्षक, तेज रफ्तार कार ने ली 61 वर्षीय रमेश जाटव की जान, पुलिस विभाग में शोक की लहर

 ड्यूटी पर जाते-जाते हादसे का शिकार हुए प्रधान आरक्षक, तेज रफ्तार कार ने ली 61 वर्षीय रमेश जाटव की जान, पुलिस विभाग में शोक की लहर
SET News:

जबलपुर। गोहलपुर थाना में पदस्थ 61 वर्षीय प्रधान आरक्षक रमेश जाटव रविवार की दोपहर 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार रमेश जाटव किसी कार्य से डिलाईट टॉकीज के पास से गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल ओमेगा सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

मौके पर पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी-
मामले की जानकारी मिलते ही सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया, टीआई गोहलपुर रीतेश पांडे, टीआई ओमती राजपाल बघेल और टीआई सिविल लाइन अनूप नामदेव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर दुर्घटना के हालातों की जांच शुरू कर दी है।

ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ थे जाटव-
रमेश जाटव अपने सहकर्मियों के बीच एक ईमानदार, शांत स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी के रूप में जाने जाते थे। उनकी अचानक हुई मौत से साथी कर्मचारी और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

jabalpur reporter

Related post