वाहन निर्माणी जबलपुर के जीएम बापट ने कहा- नारी ही जीवन का आधार

नारी बिन यह जग है नश्वर, जीवन का आधार है नारी- तदाशय के उद्गार वाहन निर्माणी जबलपुर के महाप्रबंधक अतुल कुमार बापट ने प्रकट किए। जीएम बापट अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वहन निर्माणी जबलपुर के सभागार में आयोजित समारोह में बाल रहे थे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अतुल कुमार बापट ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। उनको अपने-आपको किसी से कम नहीं समझना चाहिए। समाज-सरकार और परिस्थितियां- सभी आज महिलाओं की उड़ान के लिए तैयार हैं। कार्यकम में वाहन निर्माणी के संयुक्त महाप्रबंधक/ प्रशासन एमके मौर्य ने कहा कि कामकाजी महिलाएं अपनी बेटियों तथा बहुओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर उन्होंने स्वरचित एक कविता भी प्रस्तुत की। समारोह में कार्य प्रबंधक आस्था श्रीवास्तव ने महिला स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की। इसी तरह से कार्य प्रबंधक शेफाली तिवारी द्वारा महिला सशक्तिकरण पर उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन शोषण रोकने के लिए नियमों एवं प्रावधानों की जानकारी कार्यप्रबंधक श्वेता जौहरी ने दी। समारोह में नुक्कड़ नाटक ‘मेरा देश बदल रहा है’ की प्रस्तुति की गई। नाटक के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की अपील की गई। कार्यक्रम में निर्माणी के अपर महाप्रबंधक प्रेम चंद्र, डीएन वर्मा, एसके गुंड, एके राय, कनिष्ठ कार्य प्रबंधक शैलेंद्र सिंह, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी रमा दीक्षित सहित बिंदु बेंटिया, रंजना मेश्राम, मनीषा बुटी, रंजीता रैकवार, जयंती सिजारिया की उपस्थिति रही।
महिला दिवस पर बांटे महिला कर्मचारियों को पौधे: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पचपेढ़ी स्थित हिरन जल संसाधन संभाग के कार्यालय की महिला कर्मचारियों को पौधे वितरित किए गए। हिरन जल संसाधन संभाग की इन महिला कर्मचारियों द्वारा ये पौधे अपने-अपने घरों के आस-पास लगाए जाएंगे। इसके साथ ही इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली जाएगी। इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिला कर्मचारियों को महिला दिवस पर बधाई भी दी गई।