MP का एजुकेशन माफिया काली कमाई से करता था ऐश:फैमिली के साथ 1 महीने अमेरिका घूमा; 8 स्कूल, 4 कॉलेज का मालिक, बेटी को दिलाई लग्जरी कार

ग्वालियर में असिस्टेंट टीचर प्रशांत सिंह परमार ने एजुकेशन माफिया बनकर करोड़ों की संपत्ति बना ली। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने छापा मारा, तो उसकी काली कमाई और ऐशो-आराम देख अफसर दंग रह गए। प्रशांत सिंह परमार ने 2006 में नौकरी जॉइन की थी। 16 साल की नौकरी में वेतन से आय 20 लाख रुपए बनती है, लेकिन वह इससे कई गुना ज्यादा संपत्ति का मालिक है।
प्रशांत विदेश घूमने का शौकीन है। वह पत्नी और बच्चों के साथ एक महीने तक अमेरिका में छुटि्टयां बिता चुका है। उसके यहां से कई देशों के वीजा भी मिले हैं। EOW की टीम को उसके 8 स्कूल, 4 कॉलेज, मैरिज गार्डन, आलीशान ऑफिस, गाड़ियां और ढाई करोड़ की जमीन मिली है। पता चला है कि शिक्षा विभाग में भी बड़े अफसरों से उसकी सेटिंग है। आरोपी छापे के बाद से फरार है।
प्रशांत महाराजपुरा के हाईस्कूल में असिस्टेंट टीचर है। SP EOW बिट्टू सहगल को काफी समय से उसके बारे में शिकायतें मिल रही थीं। इस पर अफसरों की टीम ने सबूत जुटाए। शनिवार को प्रशांत के सत्यम रेसिडेंसी स्थित फ्लैट नंबर 260, पास ही सत्यम कमपोर्ट पर आलीशान ऑफिस, कोटेश्वर रोड पर मैरिज गार्डन और नूराबाद (मुरैना) के कॉलेजों पर एक साथ चार अलग-अलग टीमों ने छापा मारा था। टीम पहुंचने से पहले ही प्रशांत अंडरग्राउंड हो गया। उसके पास से लाखों रुपए कैश, 25 लाख रुपए की ज्वेलरी व लग्जरी कारें मिली भी थीं।
आज खुलेंगे बैंक खाते, लॉकर की भी जानकारी मिलेगी
प्रशांत के घर से आधा दर्जन बैंक खातों की पासबुक व डिटेल मिली है। छापा के अलगे दिन रविवार होने के चलते बैंक खातों की डिटेल नहीं मिल सकी। हालांकि, टीम ने उसके सभी खाते सीज करा दिए हैं। सोमवार दोपहर टीमें अलग-अलग बैंक पहुंचकर उसके बैंक खातों की डिटेल निकालेंगी।
शिक्षा माफिया के भोपाल तक संबंध
आय से अधिक संपत्ति के आरोपी सहायक शिक्षक प्रशांत परमार बीटी (डीएड), बीएड, नर्सिंग कॉलेज के नेटवर्क में ग्वालियर संभाग में बड़ा मुखिया माना जाता है। प्रशांत के शिक्षा विभाग भोपाल के उच्चाधिकारियों से भी नजदीकी संबंध हैं। उसके कुछ कॉलेज में इन अफसरों की भी अघोषित साझेदारी बताई गई है। बताया गया है कि प्रशांत 2008 के बाद से डीएड, बीएड व नर्सिंग शिक्षा से जुड़ा। वह राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार सहित अन्य राज्यों से डीएड व बीएड कराने वालों के ग्रुप में भी सक्रिय रहा है।
सहायक शिक्षक के यहां छापे में ये मिला
- कोटेश्वर रोड पर परमार पैलेस मैरिज गार्डन
- निर्मल वाटिका कोटेश्वर मंदिर के पास
- प्रखर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नूराबाद, मुरैना
- प्राशी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुरैना
- ब्राइट नर्सिंग कॉलेज नूराबाद, मुरैना
- परमार इंस्टीट्यूट ऑफ परोग्रेससीयोनल स्ट्डीज, ग्वालियर
- एक महीने अमेरिका यात्रा के दस्तावेज
- पांच लाख रुपए, 25 लाख रुपए की ज्वेलरी
- बेटी के नाम पर क्रेटा कार, पत्नी के नाम पर कार
- आधा दर्जन बैंक की पासबुक
- कई दस्तावेज मिले हैं, जिनमें जमीनों का जिक्र है