PEB का नया कारनामा:MPTET की ANSWER KEY जारी कर कुछ ही घंटों में हटाई, फिर दी सफाई; भोपाल के एग्जाम सेंटर पर जांच करने पहुंची टीम

 PEB का नया कारनामा:MPTET की ANSWER KEY जारी कर कुछ ही घंटों में हटाई, फिर दी सफाई; भोपाल के एग्जाम सेंटर पर जांच करने पहुंची टीम
SET News:

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा कराई गई मप्र प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) में गड़बडी के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद अब पीईबी ने वेबसाइट से आंसर-की जारी करने के साढ़े चार घंटे बाद ही हटा दी है। पीईबी ने परीक्षा को लेकर मंगलवार रात ट्विटर पर सफाई भी दी। वहीं इस मामले में विशेषज्ञ एजेंसी MAPIT को पत्र लिखकर विस्त़ृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीईबी फैसला लेगा।

25 मार्च को हुई परीक्षा के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इस मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम की शिकायत पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा और व्यापमं कांड के व्हिसल ब्लोअर डॉ.आनंद राय के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसे लेकर प्रदेश भर के छात्रों ने भोपाल में व्यापमं के सामने प्रदर्शन भी किया था।

रात में परीक्षा केन्द्र पहुंची पीईबी की टीम

मंगलवार रात पीईबी की टीम भोपाल के बिलखिरिया स्थित एक प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पहुंची। इस संस्थान में पीईबी ने एमपी टीईटी का एग्जाम सेंटर बनाया था। यहां अफसरों ने जांच पड़ताल की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अफसरों को आशंका है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कम्प्यूटर स्क्रीन का फोटो इसी सेंटर से सर्कुलेट हुआ है। हालांकि पीईबी की ओर इस जांच को लेकर अभी गोपनीयता बरती जा रही है। अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।

पीईबी ने ट्वीट कर दी सफाई

मंगलवार रात 8:05 बजे पीईबी की ओर से ट्विटर के जरिए सफाई दी गई है। पीईबी के ट्विटर पर लिखा कि PEB द्वारा आयोजित प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के संबंध में एक अभ्यर्थी के स्क्रीन फोटो के वायरल होने की शिकायत मिली है। इस शिकायत के निराकरण के लिए विशेषज्ञ एजेंसी को पत्र लिखकर आगामी निर्णय के लिए विस्त़ृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीईबी द्वारा फैसला लिया जाएगा। पीईबी सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त करता है कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता के लिए पीईबी प्रतिबद्ध है।

शिक्षामंत्री बोले- निरस्त नहीं हुई परीक्षा

उधर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 की परीक्षाएं निरस्त होने की सूचना को निराधार बताया। परमार ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि परीक्षा निरस्त करने संबंधी खबरें भ्रामक और झूठी हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें। परीक्षा नियम अनुसार समय पर आयोजित की गई है। सभी अभ्यर्थियों को सफल होने के लिए शुभकामनाएं।

अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा- CBI जांच हो

पीईबी द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की जारी करने के बाद हटा देने के मामले में कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा- सरकार को परीक्षा रद्द कर सीबीआई से जांच करानी चाहिए।

ग्वालियर के छात्र ने किया था सबसे पहले दावा
ग्वालियर के एक छात्र ने सबसे पहले MP-TET (मध्यप्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) पेपर लीक का दावा करते हुए परीक्षा में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया था। कैंडिडेट मदन मोहन दौहरे ने कहा था कि वह 25 मार्च को भोपाल के रायसेन रोड स्थित एक स्कूल में MP-TET की परीक्षा देने गया था। जब वह लौट रहा था, तो उसे धौलपुर का एक एजेंट मिला था। उसने मोबाइल में मुझे पूरा पेपर दिखा दिया था। 100 % पेपर मैच कर रहा था, जबकि सेंटर से पेपर बाहर लाया ही नहीं जा सकता। फिर एजेंट के मोबाइल में कैसे पेपर आ गया। उसने सीएम शिवराज को ट्वीट कर जांच की मांग की थी।

पेपर लीक के आरोपों पर कांग्रेस हुई हमलावर
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (MP TET)के पेपर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कांग्रेस के नेता सरकार पर हमलावर हो गए थे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पीसी शर्मा सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर इस मामले की जांच कराने की मांग की थी। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा था – यह गंभीर आरोप है। इसकी जांच तत्काल होना चाहिए।

Related post