LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:रतलाम में सूफा आतंकियों के घरों पर चला बुलडोजर; जयपुर को दहलाने की तैयारी में पकड़े गए थे

 LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:रतलाम में सूफा आतंकियों के घरों पर चला बुलडोजर; जयपुर को दहलाने की तैयारी में पकड़े गए थे
SET News:

राजस्थान में पकड़े गए सूफा आतंकियों के रतलाम स्थित घरों पर बुलडोजर चला। आरोपी जुबेर सैफुल्ला और अल्तमस के घरों पर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की टीम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मोहन नगर में तैनात है। इन आतंकियों को राजस्थान पुलिस ने निंबाहेड़ा से गिरफ्तार किया है। इनसे विस्फोक सामान भी बरामद हुआ। आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी कर रहे थे।

24 दिन के मासूम को दिल्ली ले जाते वक्त ट्रेन में फेल हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर

24 दिन के बच्चे की तबीयत बिगड़ने कारण परिवारजन उसे नागपुर से लेकर दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन में ऑक्सीजन सिलेंडर फेल हो गया। इस वजह से परेशान परिजनों ने सोशल मिडिया के जरिए ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मदद मांगी। इसकी सूचना राजधानी में मिलते ही कई प्रशासनिक अफसर समाजसेवी सक्रिय हो गए। रात दो बजे उसे ट्रेन में जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया।जानकारी के मुताबिक नागपुर के रहने वाली निकिता सहारे के बच्चे को नागपुर से दिल्ली रेफर किया गया था। ट्रेन में ऑप्शन सिलेंडर सेल होने कारण परेशान थी। यहां जिला प्रशासन और समाजसेवी होने उसके लिए ट्रेन मे ऑक्सीजन पहुंचाकर मासूम की जान बचाई।

Related post