56 साल की अनमैरिड IAS की लव स्टोरी:शैलबाला बोलीं- मैं गुस्सैल हूं, शायद इसीलिए किसी ने मुझे पहले प्रपोज नहीं किया…

दो साल पहले TV डिबेट के बाद सोशल मीडिया पर मैं और डॉ. राकेश पाठक दोस्त बने। हमने नंबर एक्सचेंज किए। बातें शुरू हुईं। विचार मिलते गए। डेढ़ साल पहले एक बार मैं डॉ.पाठक के घर गई। वहां डॉ. पाठक की पहली पत्नी की मां भी थीं। उनसे मुलाकात हुई। उन्होंने ही डॉ. पाठक से कहा कि तुम एक-दूसरे को जानते हो। शैल कितनी अच्छी है। तुम शादी क्यों नहीं कर लेते। हमारी दोस्ती और मुलाकातों की बात डॉ. पाठक की बेटियों को पता चली। बेटियों ने भी हमसे कहा कि आप दोनों शादी क्यों नहीं कर लेते। सच कहूं तो इससे पहले कभी शादी का ख्याल ही नहीं आया था, लेकिन फिर सब यूं ही होता गया। डॉ. पाठक ने मुझे शादी का प्रस्ताव दिया। मैंने विचार के लिए कुछ समय लिया और फिर हां कर दी।
पिता कई रिश्ते बताते थे, मुझे पसंद नहीं आए। सच कहूं तो नौकरी के बाद पापा ने भी मुझसे शादी के संबंध में बात की थी। कई रिश्ते भी बताए थे, लेकिन मैं तब शादी के लिए तैयार नहीं थी। कई बार मेरे पेरेंट्स से बात किए बिना भी कुछ लोगों ने मुझे अप्रोच किया, लेकिन वो मुझे पसंद नहीं आए।
लड़कों से दोस्ती रही, लेकिन कोई ऐसा नहीं मिला, जिससे प्रेम हुआ हो। प्रेम तो डॉ. पाठक से ही हुआ। कभी कोई प्रेम करने लायक मिला ही नहीं। ये भी हो सकता है कि मैं क्रिश्चियन कम्युनिटी से आती हूं। शायद इसलिए मुझे किसी ने प्रपोज न किया हो। मैं गुस्सैल भी थी। मेरा गुस्सा डॉ. पाठक ही झेल सकते हैं। वो एक अच्छे इंसान हैं। मुझे बेहतर ढंग से समझते हैं, इसलिए मैं उनके करीब आई। अब शायद मेरा गुस्सा कुछ कम हुआ है।
मुझे लगता है कि शादी के लिए कोई उम्र नहीं होती। महिलाओं को अपनी जिंदगी के फैसले लेने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। मैंने भी अपनी जिंदगी का फैसला खुद किया है। इसमें मेरा परिवार भी मेरे साथ है। हमने तय किया है कि हम कोर्ट मैरिज करेंगे। इसके बाद रीति-रिवाज से शादी करेंगे। रिसेप्शन देंगे या नहीं, इस पर अभी हमने कुछ तय नहीं किया है। हम बात करके इसका निर्णय करेंगे। शादी के रिवाजों में धर्म का बंधन नहीं होगा। मुझे ऐतराज नहीं है। हम आपस में बात करके निर्णय लेंगे। हम दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। इसमें धर्म का कहीं कोई बंधन नहीं है।
मैंने 11th के बाद कभी पेरेंट्स से पढ़ाई के लिए पैसे नहीं मांगे। ट्यूशन पढ़ाकर खर्च चलाया। डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन PMT में दो प्रयासों के बाद भी सिलेक्शन नहीं हुआ। फिर BSc में एडमिशन ले लिया। ग्रेजुएशन के बाद मेरे दोस्त ने कहा कि PSC क्यों नहीं दे रही हो? लेकिन साइंस सब्जेक्ट से PSC मुश्किल थी। फिर मैंने हिस्ट्री से MA किया। हिस्ट्री और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सब्जेक्ट से PSC में शामिल हुई। मैन्स की परीक्षा से पहले पापा की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन मैन्स क्लीयर हो गया। फिर इंटरव्यू भी। पहले ही प्रयास में सिलेक्शन हो गया। बस फिर सफर जारी रहा..
मध्यप्रदेश कैडर की IAS शैलबाला मार्टिन ने हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक से प्यार और शादी का ऐलान कर सबको चौंका दिया। शैल की उम्र 56 साल है। उन्होंने अब तक शादी नहीं की। पाठक 57 साल के हैं। 7 साल पहले उनकी पत्नी का ब्लड कैंसर से निधन हो चुका है। डॉ. पाठक की दो बेटियां हैं।