भोपाल की दो बिल्डिंग में भीषण आग:उद्यमिता भवन की चौथीं मंजिल पर बड़ी आग, 3 घंटे में काबू पाया; इसके बाद भी निकलती रही चिंगारी

 भोपाल की दो बिल्डिंग में भीषण आग:उद्यमिता भवन की चौथीं मंजिल पर बड़ी आग, 3 घंटे में काबू पाया; इसके बाद भी निकलती रही चिंगारी
SET News:

राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह दो बिल्डिंगों में भीषण आग लग गई। सबसे पहले सुबह 6 बजे जेल पहाड़ी स्थित उद्यमिता भवन में बड़ी आग लगी। इसके कुछ देर बाद ही एमपी नगर की एक प्राइवेट बिल्डिंग में आग लग गई। दोनों जगह आग पर काबू पाने में पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करना पड़ी। उद्यमिता भवन में MPIDC के ऑफिस में लगी आग पर करीब 3 घंटे में काबू पा लिया गया, लेकिन चिंगारी दोपहर तक निकलती रही। 30 से ज्यादा दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

जेल पहाड़ी स्थित उद्यमिता भवन में MPIDC (एमपी इंस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) का ऑफिस है। इसमें सुबह आग लग गई। आग से फर्नीचर, एसी-कूलर, पंखे, जरूरी दस्तावेज आदि जलकर राख हो गए। हालांकि, आग बुझाने के बावजूद धुआं निकल रहा है। इस कारण किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। फायर ऑफिसर रामेश्वर नील ने बताया, आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। करीब 20 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस की दमकलें भी आग पर काबू पाने में लगी रही।

चौथीं मंजिल पर आग बुझाना बड़ी चुनौती बनी
आग ने बिल्डिंग की पूरी चौथीं मंजिल को आग में घेर लिया था। करीब 80 फीट की ऊंचाई पर लगी आग को बुझाने की फायरकर्मियों के लिए बड़ी चुनौती रही। इसके लिए क्रेन की मदद भी ली गई। बिल्डिंग के चारों तरफ दमकलें लगाई गई। फ्रंट साइड में शीशे तोड़कर अंदर पानी की बौंछार की गई।

एक पर काबू पाते, तभी दूसरी जगह की आ गई खबर
फायर ऑफिसर नील ने बताया, उद्यमिता भवन में लगी आग पर काबू पाते, इससे पहले एमपी नगर में आग लगने की खबर आ गई। वहां भी दमकलें भेजी गई। प्राइवेट बिल्डिंग में भीषण आग लगी हुई थी। वहां भी करीब 3 घंटे में काबू पाया जा सका।

Related post