सीएम किसान योजना:83 हजार किसानों के खाते में आज 16 करोड़ आएंगे, पीएम किसान योजना में 4 हजार अपात्रों से 2 करोड़ वसूलेंगे

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच राज्य सरकार हर वर्ग को लाभ देना चाहती है। इसी क्रम में सीएम किसान योजना का लाभ देने के लिए बुधवार को प्रदेश के 82 लाख किसानों के खाते में 1700 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। योजना के तहत प्रति किसान 2 हजार रुपए के हिसाब से इंदौर की 10 तहसीलों में 83,147 हितग्राहियों के खाते में 16.62 करोड़ रुपए डाले जाएंगे।
दूसरी ओर पीएम किसान योजना में जिन किसानों को लाभ दिया है उसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ऐसे किसानों की लिस्टिंग की गई है, जो अपात्र हैं या इनकम टैक्स जमा करते हैं। योजना के नियमों के मुताबिक ही इंदौर में ऐसे 4098 किसान अपात्र या आयकर देने वाले पाए गए हैं। अब जिला प्रशासन इनसे वसूली कर रहा है। इनसे कुल 3.27 करोड़ रुपए वसूले जाना हैं। अब तक 688 किसानों से 51.32 लाख रुपए वसूले जा चुके हैं। 2.76 करोड़ रुपए वसूले जाना बाकी है। विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने कहा, “इन किसानों से संपर्क करने की प्रक्रिया चल रही है, जो आयकरदाता हैं और योजना के लिए पात्र नहीं हैं, उनसे उनके खातों में जमा राशि लौटाने के लिए कहा जा रहा है।
इधर कृषि विभाग को नहीं मिल रहे किसान, सीईओ ने फटकारा
दरअसल सीएम सम्मान निधि कार्यक्रम के लिए विभाग से जब आदेश आया तो कृषि विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गए। अधिकारी एडीएम राजेश राठौड़ के कक्ष में पहुंचे। उनका कहना था कि सर सम्मान निधि वाले किसानों की जानकारी पटवारियों के पास से आई है, इसलिए हम किसान कहां से लाएंगे। एडीएम चौंके। इतनी ही देर में जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा भी पहुंच गई। उनके सामने भी जब कृषि विभाग के अधिकारियों ने यहीं बात कहीं तो शर्मा ने कहा- कृषि विभाग को किसान नहीं मिलेंगे तो किसे मिलेंगे। आप लोगों को ही आयोजन करना है, पंचायत स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर पर भी। हमारी जो मदद चाहिए हम देंगे। मैं खुद ग्राम सचिवों और जनपद सीईओ को बोलती हूं, पर आप लोग जिम्मेदारी से मत भागिए। तय हुआ कि जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट में जो आयोजन होगा, उसमें कृषि विभाग 100 किसान लाएगा। ग्रामीण तहसीलों से 100 और 100 किसान पंचायत स्तर से आएंगे।
सीएम किसान योजना में आज इतने खातों में आएगी दो-दो हजार की राशि
तहसील हितग्राही राशि
देपालपुर 26508 5.30 करोड़
सांवेर 18034 3.60 करोड़
महू 15543 3.10 करोड़
हातोद 9198 1.83 करोड़
खुड़ैल 6660 1.33 करोड़
कनाड़िया 2290 45.80 लाख
राऊ 2040 40.80 लाख
बिचौलीहप्सी 1792 35.84 लाख
मल्हारगंज 841 16.82 लाख
जूनी इंदौर 241 4.82 लाख
कुल 83147 16.62 करोड़
पीएम किसान योजना में आज इतने खातों में आएगी दो-दो हजार की राशि
तहसील हितग्राही राशि
देपालपुर 1411 1.16 करोड़
सांवेर 1077 79.72 लाख
महू 610 51.92 लाख
हातोद 437 34.82 लाख
खुड़ैल 338 25.90 लाख
कनाड़िया 73 6.72 लाख
राऊ 43 3.98 लाख
बिचौलीहप्सी 43 3.48 लाख
मल्हारगंज 53 3.58 लाख
जूनी इंदौर 13 1.12 लाख
कुल 4098 3.27 करोड़
तीन बार अलग-अलग लाेगों ने कर डाली पिटाई
पुलिस ने इस घटना में विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में नशेड़ी युवक अलग-अलग स्थानों पर लाेगाें से विवाद करता दिख रहा है। तीन बार अलग-अलग लाेगाें ने युवक की पिटाई की। फुटेज के आधार पर पुलिस इन सभी आराेपियाें काे चिह्नित कर रही है।