जबलपुर: प्रदेश में अधिवक्ताओं की संख्या हुई एक लाख 18 हजार, एक ही दिन में कुल 1150 नए अधिवक्ताओं का हुआ नामांकन

 जबलपुर: प्रदेश में अधिवक्ताओं की संख्या हुई एक लाख 18 हजार, एक ही दिन में कुल 1150 नए अधिवक्ताओं का हुआ नामांकन
SET News:

जबलपुर। स्टेट बार काउंसिल ऑफ मप्र में साल के आखिरी दिन एक नया इतिहास बना। शनिवार को नामांकन समिति-ए की बैठक में एक ही दिन में कुल 1150 नए अधिवक्ताओं का नामांकन हुआ। वाइस-चेयरमैन आरके सिंह सैनी, को-चेयरमैन मनीष तिवारी व ग्वालियर से आए सदस्य राकेश शुक्ला ने अवकाश के दिन करीब 12 सौ फाइलों पर हस्ताक्षर किए। सैनी ने बताया कि अब प्रदेश में अधिवक्ताओं की संख्या एक लाख 18 हजार हो गई है। कार्यकारी सचिव गीता शुक्ला ने बताया कि आगामी 16 जनवरी को ऑल इंडिया बार परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है, इसी को मद्देनजर रखते हुए सभी नए अधिवक्ताओं का नामांकन का कार्य पूरा किया गया। अब ये सभी अधिवक्ता फॉर्म भर सकेंगे और 5 फरवरी को होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस दौरान राजेश शुक्ला को नामांकन समिति का अध्यक्ष बनाया गया। सभी सदस्यों ने नए अधिवक्ताओं को नामांकन और आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related post