।। जबलपुर।। डाटा एंट्री करते वक्त रखे सावधानी, पुलिस कप्तान ने सीसीटीएनएस में कार्यरत अधीनस्थों को दी नसीहत

जबलपुर, (सेट न्यूज)। डाटा एंट्री करते वक्त सावधानी बरतना जरूरी है। ताकि भविष्य में डाटा एंट्री में सुधार के लिए गुंजाईश न रहें। हाल ही में समीक्षा के दौरान यह देखने मिला है कि आप लोगों के द्वारा छोटी.छोटी गलतियां हुई है उन गलतियों पर सुधारात्मक नजरियें से सुधार करना अंत्यत आवश्यक है। उक्त निर्देश रविवार को कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम ;सीसीटीएनएसद्ध की बैठक में पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी ने अधीनस्थों को दिए। कप्तान विद्यार्थी ने कहा कि सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। राष्ट्रीय ई.गर्वेनेंस योजना अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों का वास्तविक समय मे पता लगाने हेतु सूचना प्रोद्योगिकी की सहायता से अपराधियो की उच्च स्तरीय राष्ट्र व्यापी ट्रैकिंग प्रणाली के सृजन हेतु सीसीटीएनएस को मिशन मोड परियोजना के रूप मे प्रारम्भ किया गया है। बैठक में थानों में सीसीटीएनएस डाटा फीडिंग मे अच्छा कार्य करने वाले आरक्षकों को नगद पुरूस्कार एवं प्रशंसा से पुरूस्कृत भी किया गया। इस दौरान एएसपी सिटी प्रियंका शुक्लाए एएसपी साउथ डॉण् संजय कुमार अग्रवालए एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेलए एएसपी क्राइम बांच समर वर्मा मौजूद रहे।