कैप्टीन की शह पर रईसजादे छलका रहे थे जाम

 कैप्टीन की शह पर रईसजादे छलका रहे थे जाम
SET News:

प्रभारी टीआई एस एन दुबे की अगवाई में कारवाई, नहीं काम आया लंबा एप्रोच 

जबलपुर (SET NEWS)। नवागत पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी के ऑपरेशन शिकंजा के तहत गोरखपुर पुलिस ने देर रात तक आबाद रहने वाले होटल बाय सम्राट में दबिश देकर चार लोगों को रंगे हाथों शराब पीते हुए दबोचा। उक्त चारों दमोह जिले के निवासरत बताए गए। क्रमश हर्षित चौबे, कपिल सचदेव, सक्षम अवस्थी, निहाल चौबे हैं। उपरोक्त द्वारा कैप्टीन दीपक कुमार पाण्डेय निवासी जिला मऊगंज के निर्देश पर वेटर अजीत पुरी निवासी स्लीमनाबाद, अमित चौधरी निवासी मझौली द्वारा शराब परोसना बताया गया। प्रभारी टीआई दुबे ने बताया कि उक्त व्यक्तियों एवम वेटर के खिलाफ 36बी, 36सी मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कारवाही की गई।

शराब पी कर होंडा सिटी भागा रहा था चालक

 

शराब पीकर होंडा सिटी कार 

वहीं प्रभारी टीआई दुबे ने बताया की रात करीब 12.30 पर बेलगाम भागती हुई कार क्रमांक एम पी 20 CM 1681 घेराबंदी कर एमजीएम स्कूल के पास रोका गया। पूछताछ करने पर कार चालक नशे में धुत्त था। बताया गया की शराबी चालाक शंकराचार्य वार्ड कंडेली नरसिंहपुर निवासी हिमांशु साहू बताया गया। जिसके द्वारा पुलिस के साथ नशे में अभद्रता की गई। जिसके खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई की गई।

Related post