जबलपुर # पीएम के आगमन में पुलिस रही व्यस्त, दूसरी ओर जमीनी विवाद पर चलता रहा दो पक्ष में खूनी संघर्ष

जबलपुर (सुनील सेन)। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जहां दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। लाठी, डंडे के साथ तलवार चाकू भी चले। हमले में दोनों पक्षों ने एक दूसरों को बुरी तरह से घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभु उर्फ बिजली कुशवाहा निवासी सहजपुर बरखेड़ा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि दुकान से गुटखा लेकर लौट रहा था, खेरमाई मंदिर के पास नारायण कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, बिहारी कुशवाहा, गोविन्द कुशवाहा बैठे थे जो उससे बोले कि यहां से क्यों निकलते हो यह आम रास्ता नहीं है। यह कहते हुये चारों गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो नारायण कुशवाहा ने लाठी से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचा दी। बाकी लोगों ने हाथ मुक्कों से मारपीट की उसे बचाने उसकी चाची उमा बाई, भतीजा दीपक कुशवाहा और भाभी राधा बाई आये तो उनके साथ भी चारों ने हाथ मुक्को से मारपीट की जिससे सिर हाथ कंधे, उमा बाई को पीठ व छाती, दीपक को जांघ में भाभी राधा बाई को कमर, पैर में चोट आयी है। मारपीट कर चारों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
वहीं उदय कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी सहजपुर बरखेड़ा ने बताया कि खेरमाई मंदिर के पास बैठा था, तभी दीपक कुशवाहा, साहिल कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, राकेश कुशवाहा चारों पिकअप वाहन से आये और पुरानी जमीनी विवाद को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो राहुल ने रॉड से और दीपक ने लाठी से साहिल व राकेश ने हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे।
उसकी मां वर्षा कुशवाहा और चाचा नितिन कुशवाहा बीच बचाव करने आये तो मां को राहुल ने हाथ मुक्कों से और चाचा से राकेश ने मारपीट की। मारपीट से उसे सिर पीठ, उंगली और चाचा को हाथ में चोट आयी है। मारपीट कर चारों ने जान से मारने की धमकी दी है।
दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर भेड़ाघाट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया है।