जबलपुर: सिविल लाइन क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना सिविल लाईन अंतर्गत मोबाईल, पर्स एंव मोटर सायकिल छीनने वाले दोनों लुटेरे पुलिस गिरफ्तार
*👉छीनी हुई मोटर सायकिल, मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, चाकू जप्त*
थाना सिविल लाईन अपराध क्रमंाक 224/24 धारा 309;(6), 3(5) बीएनएस तथा 25 आर्म्स एक्ट
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1- क्षितिज प्रताप पता उदय प्रताप सिह उम्र 19 वर्ष निवासी छोटी पिहरी पुलिस चौकी बिलिया बाग बनारस हाल निवासी डा. जेठी के सामन घमापुर
2-ं साहिल उर्फ अज्जू डेनियल पिता पीटर डेनियल उम्र 22 वर्ष निवासी सीएमएस कम्पाउंड बेलबाग
*जप्ती-* छीनी हुई मोटर सायकिल, मोबाईल एवं घटन में प्रयुक्त मोटर सायकिल, पेचकस, चाकू ।
थाना सिविल लाईन में दिनंाक 30-7-24 की रात्रि में अरूण बाथरे उम्र 24 वर्ष निवासी शांतिनगर केन्द्रीय विद्यालय रोड़ लकटुआ बरगी कालोनी के पास मरघटा रोड़ कोतवाली जिला नरसिंहपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एम ए सोशलॉजी का द्वितीय वर्ष का छात्र है तथा देवेन्द्र छात्रावास सिविल लाईन में रहता है। रात्रि में वह रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर मेट्रो बस स्टाप के पहले अपनी मोटर सायकल होण्डा साईन एमपी 49 एमसी 7100 को रोड़ पर खड़ा कर डिवाईडर के अंधेरे भाग मे जाकर खड़े होकर वियर पी रहा था, रात लगभग 00-25 बजे उसके सामने एक मोटर सायकल खड़ी कर 2 लड़के खड़े थे जिन्हें वह नहीं जानता है, वह लगभग 10 मिनिट में आधी वियर पी चुका था तभी उनमें से एक लड़का जो सफेद शर्ट जिनमे फूल जैसे चित्र बने थे एंव नीले कलर का जींस पहना था उम्र लगभग 21 से 22 वर्ष की थी उसके पास आया और उससे बोला कि माचिस दे दो भाई , उसने जेब से लाईटर निकालकर दे दी उस लड़के ने उसके कंधे मे ंहाथ रखकर बोला कि आओ यार भाई इस तरफ तो वह 2 कदम जैसे ही चला उस लड़के ने उसकी गर्दन पकड़ ली और अपनी जेब से नुकीला हथियार निकाल लिया तथा दूसरा लड़का जिसकी उम्र लगभग 26-27 वर्ष होगी अपने हाथ में एक नुकीला हथियार लेकर चमकाते हुये आया और उसकी लोवर की जेब में हाथ डालकर एक जेब में रखा सेमसंग कम्पनी का मोबाइल कीमती लगभग 5 हजार रूपये का तथा दूसरे जेब में रखा उसका पर्स एवं उसकी होण्डा साईन मोटर सायकल की चाबी निकाल लिया , उसके पर्स में कुछ नगदी रूपये एवं आधारकार्ड रखा था। दोनेा के द्वारा छीना झपटी करते समय उसकी पसली ,पीठ के पीछे, पेट में चोट आ गयी उसकी शर्ट को दोनों पकड़े थे वह अपनी शर्ट बनियान सहित उतारकर वहंा से अपनी जान बचाते हुये दौड़ लगाकर टिकिट काउण्टर की ओर भागा तो उसकी मोटर सायकल भी उनमें से एक लड़का लेकर रेल्वे स्कूल वाली रोड़ से भाग गया। दोनो लडके उसका मोबाईल, पर्स जिसमें नगदी रूपये थे तथा मोटर सायकिल लेकर भाग गये है। रिपोर्ट पर धारा 309;(6), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री धीरज राज के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सी.सी. टी.व्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज में 2 लोग छीनी हुई मोटर सायकिल से जाते हुये दिेखे, जिप्हें चिन्हित करते हुये पतासाजी करने पर दोनो के नाम क्षितिज प्रताप निवासी डा. जेठी के सामने घमापुर एवं साहिल उर्फ अज्जू डेनियल निवासी सीएमएस कम्पाउंड बेलबाग ज्ञात हुये जिन्हें सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर दोनो ने घटना करना स्वींकार किया, आरोपियो की निशादेही साहिल उर्फ अज्जू से छीनी हुई मोटर सयकिल, सैमसंग मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू तथा क्षितिज प्रताप से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल , पेचकस जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के सक्षम पेश किया जा रहा हे।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* मोबाईल एवं मोटर सयकिल छीनने वाले लुटेरों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री धीरज राज , उप निरीक्ष्क सुमित मिश्रा, उप निरीक्षक विनोद दुबे, सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी, सहायक उप निरीक्षक शौलेन्द्र मार्को, सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद इमरान खान, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, मनोहर पटेल, आरक्षक रामप्रेवश, ओमनाथ गुनगे, मयंक धानका, विनोद बंसल की उल्लेखनीय भूमिका रही।