अंधेरे में डूबा जबलपुर का सबसे बड़ा मेडिकल अस्पताल, मेडिकल अस्पताल की बिजली गुल,मरीज हो रहे हलकान, मोबाइल की टॉर्च जलाकर अस्पताल में हुआ इलाज

जबलपुर सेट न्यूज ! जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में उसे समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब मेडिकल अस्पताल की अचानक बिजली गुल हो गई, जहां बिजली गुल होने से कई हजारों की संख्या में भर्ती मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुँचे बिजली कर्मियों ने के द्वारा सुधार कार्य किया गया जिसके बिजली आई तब जाकर भर्ती मरीजों ने राहत की सांस ली।दरअसल दरमियान रात करीब साढ़े 12 बजे मेडिकल अस्पताल की बिजली चली गई जिसके चलते मेडिकल अस्पताल में अंधेरा छा गया। भर्ती मरीजों के उपकरण बन्द हो गए। जिसकी बजह से मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में यह कोई पहली घटना सामने नहीं है मेडिकल अस्पताल में लापरवाही सामने आई हो इससे पहले भी इस तरह की घटना देखने को मिल चुकी है। लेकिन मेडिकल प्रबंधन इन सब चीजों से अनजान बना हुआ है। लेकिन इस लापरवाही के चलते आम नागरिक और मेडिकल अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान होते हैं फिलहाल सूचना पर पहुंचे एमपीवी के कर्मचारियों ने बिजली का सुधार कार्य कर बिजली को दोबारा चालू किया जिसके मेडिकल अस्पताल में भर्ती मरीजों ने राहत की सांस ली।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर