जबलपुर: तालाब में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत

जबलपुर सेट न्यूज! गढ़ा थाना के सूपाताल तालाब में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने दादा के साथ तालाब के पास स्थित मंदिर में पूजा करने आया था। 24 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाला। मौके पर सैकड़ो लोगों को भीड़ लगी थी। जैसे ही बच्चे का शव पानी से बाहर निकाला गया तो परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए मेडिकल कालेज भेज घटना की जांच शुरू कर दी है। बच्चे के दादा ने बताया कि जब वह पूजा कर रहे थे, उस दौरान वह अचानक ही कहीं चला गया, आसपास उसे बहुत तलाश किया गया, पर जब वह नहीं मिला तो गढ़ा पुलिस को सूचना दी गई। मृत बच्चा को पैरालाइसिस था।
जानकारी के मुताबिक सिंगोद मोहल्ले का रहने वाला 7 साल का बच्चा जिसका नाम चीनू है, वह शनिवार की शाम को अपने दादा के साथ तालाब के पास स्थित मंदिर गया था। चीनू चलने में थोड़ा असमर्थ था। दादा जब पूजा करने लगे तो बच्चा घूमते-घूमते तालाब के पास पहुंच गया और गायब हो गया। दादा राजकुमार ने बच्चे को बहुत तलाश किया और जब चीनू नहीं मिला तो उसके माता-पिता को सूचना दी, शनिवार की रात हो जाने के कारण बच्चे को तालाब में तलाश नहीं किया गया। रविवार को गोताखोर की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने खोजना शुरू किया तो उसका शव बीच तालाब में पानी में उतराते हुए मिला। बच्चे का शव देखकर सैकड़ो लोग तालाब किनारे पहुंच गए। भीड़ की जानकारी लगते ही गढ़ा थाना पुलिस भी पहुंच गई।
सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज रवाना किया। तालाब से मेडिकल कालेज तक शव को ले जाने के लिए जब परिवार वालों को एंबुलेंस नहीं मिली तो रिक्शे में शव ले गए। मृत बच्चे के घर के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि 7 साल का बच्चा जब से गायब हुआ है तब से लगातार उसकी आसपास तलाश की जा रही थी, इस बीच पता चला कि आखिरी बार चीनू तालाब के पास दिखा था, तभी से गोताखोर के साथ स्थानीय लोग तलाश में जुटे थे।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,