जबलपुर में नजर आई विकास के खोखले दावों की बेशर्म तस्वीर,बिजली के बिखरे तारों की चपेट में आकर झुलसे ग्रामीण को खटिए पर ले जाना पड़ा अस्पताल,

 जबलपुर में नजर आई विकास के खोखले दावों की बेशर्म तस्वीर,बिजली के बिखरे तारों की चपेट में आकर झुलसे ग्रामीण को खटिए पर ले जाना पड़ा अस्पताल,
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज! जबलपुर में नजर आई विकास के खोखले दावों की बेशर्म तस्वीर, बिजली के बिखरे तारों की चपेट में आकर झुलसे ग्रामीण को खटिए पर ले जाना पड़ा अस्पताल, एंबुलेंस न आ पाने के चलते हाथ पैर से उठाकर भी किया ग्रामीणों ने सफर, एक तरफ तड़पता रहा बिजली की चपेट में आने वाला युवक तो दूसरी तरफ उसे उठाकर पगडंडियों पर चलते रहे ग्रामीण जन, समय पर इलाज न मिलने के कारण ग्रामीण ने तोड़ा दम,शहपुरा तहसील के सालीवाडा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले बिरहुला गांव में हुई दिल को झकझोर देने वाली घटना,घर के पास बिखरे हुए बिजली के तारों को ठीक कर रहा था मचल सिंह गौंड नाम का युवक,गांव की सड़क दुरुस्त रहती तो बच जाती ग्रामीण आदिवासी की,बिजली की चपेट में आने के बाद पहले शहपुरा के सरकारी अस्पताल और फिर ले जाया गया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल,मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मचल सिंह गौंड को किया मृत घोषित

सुनील सेन जबलपुर

 

jabalpur reporter

Related post