जबलपुर: रात के अंधेरे में हाथ में डंडा,कमर में पिस्टल लेकर निकले सीएसपी…

 जबलपुर: रात के अंधेरे में हाथ में डंडा,कमर में पिस्टल लेकर निकले सीएसपी…
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! रात के अंधेरे में हाथ में डंडा, कमर में पिस्टल लेकर निकले सीएसपी…जबलपुर में त्योहारों के मध्य नजर और शहर में अपराधों की रोकथाम को लेकर सभी थाना क्षेत्र की पुलिस लगातार रात्रि कालीन गस्त में शामिल है। किसी कड़ी में गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी सुनसान इलाकों और संदीप प्वाइंटों पर रात्रि अगस्त बढ़ा दी गई है गोरखपुर सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों के मध्य नजर कष्ट को बढ़ा दिया गया है क्योंकि रक्षाबंधन का त्यौहार है लिहाजा महिलाएं या तो अपने घरों को लौट रही है या फिर किसी अन्य काम से सड़कों पर निकल रही है ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिसिया गस्त बढ़ाई गई है ताकि किसी भी अपनी घटना के घटना से पहले ही उसे पर लगाम लगाया जा सके।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

 

jabalpur reporter

Related post