जबलपुर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी दो युवकों की मौके पर मौत…

 जबलपुर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी दो युवकों की मौके पर मौत…
SET News:

 

जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट रोड, जो कि हादसे का केंद्र बन गया हैं। आज एक बार फिर भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना डुमना नेचर पार्क के पास की है जहां पर की तेज रफ्तार कार अचानक ही पलट गई जिसके चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरे ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डुमना पुलिस चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक के नाम अमन ठाकुर और विनोद बैगा है जो की महगंवा गांव के रहने वाले थे। हादसा कैसे और किस कारण हुआ पुलिस अभी इसकी जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक जो कार पलटी है वह शुभम यादव नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। शुभम यादव ने अमन को गाड़ी का पंचर बनवाने के लिए दिया था, लेकिन जब वह काफी देर तक गाड़ी लेकर नहीं आया तो शुभम यादव ने तलाश करना शुरू कर दिया, इस बीच जानकारी मिली कि शुभम यादव की गाड़ी जिसे कि अमन चल रहा था वह डुमना नेचर पार्क के पास पलट गई है जिसके चलते अमन की मौत मौके पर हो गई है। डुमना चौकी प्रभारी राजेश सैनी ने बताया कि संभवत दोनों ही युवक नशे में तो थे जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के साथी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 11:30 सुबह शुभम की गाड़ी लेकर दोनों युवक निकले थे। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज घटना की जांच शुरू कर दी है और कार को जप्त कर लिया है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

jabalpur reporter

Related post