जबलपुर: मामूली बात पर लड़ी बच्चियां, विडियो वायरल; पुलिस ने दी समझाइश

जबलपुर में एक स्कूली बच्ची के साथ मारपीट करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो करीब एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म में एक छात्रा को दो लड़कियां पीटती हुई नजर आ रही है। स्कूली छात्रा को पीटने वाली एक किशोरी स्पोर्ट्स की टीशर्ट पहनी हुई है जबकि उसकी एक साथी छात्रा के हाथ पकड़ कर पिटाई में सहयोग करती नजर आ रही है। स्पोर्ट्स की टी शर्ट पहनी लड़की छात्रा को न केवल चांटे मारती नजर आ रही है बल्कि उसे घसीट कर भी ले जाती हुई दिख रही है। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्कूल यूनिफॉर्म पहनी छात्राके साथ दो लड़कियां बेरहमी से मारपीट कर रही है। छात्रा के साथ मारपीट की यह खबर पुलिस तक भी पहुंची है। जबलपुर के गढ़ा पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना के सामने आते ही दोनों ही पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में शामिल सभी लड़कियां नाबालिग हैं। फिलहाल पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर रही है कि स्कूली छात्रा की बेरहमी से पिटाई क्यों की जा रही है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर