जबलपुर: पहले लाखों का लिया दहेज अब मांग रहा था फॉर्च्यूनर, रसूख के दम पर कर रहा पत्नी को प्रताड़ित

 जबलपुर: पहले लाखों का लिया दहेज अब मांग रहा था फॉर्च्यूनर, रसूख के दम पर कर रहा पत्नी को प्रताड़ित
SET News:

चौकी प्रभारी पर दर्ज हुई महिला थाना में एफआईआर

पहले लाखों का लिया दहेज अब मांग रहा था फॉर्च्यूनर, रसूख के दम पर कर रहा पत्नी को प्रताड़ित

जबलपुर सेट न्यूज ! जबलपुर। पुलिस चौकी बस स्टैण्ड प्रभारी एसआई नितिन पांडेय के खिलाफ महिला थाना में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में 32 वर्षीय पत्नी प्राची पांडेय ने आरोप लगाया कि पति एसआई पांडेय को शादी में 35 लाख नगद, 35 तोला सोना समेत अन्य आभूषण और शादी का कीमती सामान दहेज में दिया गया, जिसके बाद भी वह फॉर्च्यूनर कार के लिए रसूख के दम पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। जिसको लेकर उसने अपने परिवार में अपने साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी दी तो ससुर रिटायर्ड टीआई नंदकिशोर पांडेय, सास सीमा पांडेय, देवर सुमित पांडेय भी उस पर कार लाने का दबाव बनाने लगे और नहीं देने पर घर से निकाल देने की धमकी देने लगे। पीड़िता के परिजनों ने कई बार नाते-रिश्तेदारों से सुलह करने का प्रयास किया, मगर वे नहीं माने और उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 85, 351(2), 316(2) 296 (2), 3(5), बीएनएस 3,4 दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी नहीं देने बनाया दबाव-

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने 03 अगस्त काे अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद उसकी एफआईआर महिला थाना में दर्ज की गई। बताया जाता है कि उक्त घटनाक्रम जगजाहिर न हो इसलिए थाना में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को चुप रहने की सख्त हिदायत दी गई, दरअसल पांडेय जिस चौकी के इंचार्ज हैं, महिला थाना भी उसी संभाग में आता है।

सूबेदार भाई पर भी दर्ज हो चुका मामला-

गौरतलब हैं कि एसआई नितिन पांडे के उमरिया में रक्षित निरीक्षक के पद पर पदस्थ भाई राहुल पांडे पर सूबेदार रहते हुए दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज हो चुका हैं। वह भी रायपुर निवासी पत्नी को दहेज के लिए यातना देता था। जिस पर पुलिस ने राहुल के साथ पिता नंद किशोर, सास सीमा, भाई नितिन, सुमित को भी आरोपी बनाया गया था।

jabalpur reporter

Related post