जबलपुर: गुंडे बदमाश चला रहे मेडिकल की हाइट्स एवं यू डी एस की सुरक्षा कंपनी

 जबलपुर: गुंडे बदमाश चला रहे मेडिकल की हाइट्स एवं यू डी एस की सुरक्षा कंपनी
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे है, जहां बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है, बदमाश बेखौफ होकर दिन हो या रात सड़क हो या बाजार अस्पताल हो या घर वारदात को अंजाम दे रहे है, क्या है पूरा मामला आपको बता दें, संस्कारधानी के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज मैं चल रही हाइट्स एवं यू डी एस कंपनी के सुरक्षा विभाग में सुरक्षा वर्दी पहनकर बैठऐ गये बड़े पद में गुंडे बदमाशों को जो मेडिकल अस्पताल में खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे है ,जैसे कि बीते दिनों हुई घटना के बाद पड़ताल करने से यह सामने आया कि जो व्यक्ति सुरक्षा विभाग में बड़े पद पर बैठे हैं, वह खुद गुंडा प्रर्वती के लोग हैं, जिनके खुद आपराधिक मामले है, जिसके चलते आए दिन मेडिकल हॉस्पिटल में घटना आयदीन होती रहती है, ऐसे ही घटना जो बीती दिनांक 23 8 24 के दिन हुई जैसे कि एक सुपरवाइजर जिसका नाम सौरव वंशकर है उसने अपने साथी विकास नायडू एवं गौरव जैन के इशारे पर एक गार्ड को बड़ी बेरहमी से मारा जिस पर गार्ड के द्वारा गढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में सामने आती है

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post