
जबलपुर सेट न्यूज! अधारताल थाना इलाके के ऋषि नगर स्थित रेलवे के डाउन ट्रैक पर युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी मच गई। युवक के शरीर के हर हिस्से में चोटें ही चोटें नजर आ रही है जिससे परिजन हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। दरअसल बड़ी खैरी इलाके में रहने वाला 45 साल का भारत गोंटिया पल्लेदारी का काम किया करता था। बीती रात 8 बजे वह घर से जो निकला फिर उसकी मौत की ही खबर उसके घर पहुंची। रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि भारत गोंटिया की लाश डाउन रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है साथ ही माथे और जांघों में चोट के गहरे निशान हैं, इसके अलावा उसके पैरों में रेलवे ट्रैक की गिट्टियां भी गढ़ी हुई पाई गई। पुलिस ने तत्काल ही शव का पंचनामा कराते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। खबर पाकर पहुंचे भारत गोंटिया के परिजनों ने शरीर के चोटों के निशान और उसके फटे हुए कपड़ों को देखकर हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल अथर्टल पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है और यह जानकारी जुटा जा रही है कि भारत रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा और आखिरी वक्त में वह किस-किस के साथ देखा गया था।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर