जबलपुर: रात से लापता युवक का खेतों के बीच में मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

 जबलपुर: रात से लापता युवक का खेतों के बीच में मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
SET News:

जबलपुर तिलवारा थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी रोहित सतनामी नामक युवक का खेतों के बीच शव मिलने से सनसनी फैल गई परिजनों ने बताया कि रोहित घर से रात से लापता था जिसकी रात से ही तलाश की जा रही थी बावजूद उसके उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था वही खेत से होकर के दोपहर को कुछ लोग गुजर रहे थे तो उन्होंने रोहित कुम्रतावस्था में पड़ा इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मृतक केशव की पहचान की जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है परिजनों का कहना है कि मृतक के सर में कुछ चोट आई है पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा के हत्या है या आत्महत्या

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post